केएम कॉलेज में रक्तदान कैंप में 105 यूनिट एकत्रित
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
केएम राजकीय कॉलेज में एनएसएस के तत्वाधान में रक्तदान शिविर लगाया गया। इस कैंप में नागरिक अस्पताल, जीन्द से आई टीम ने अपना सहयोग दिया। कैंप का शुभारंभ कॉलेज प्राचार्य डॉ. राजकुमार ख्यालिया ने किया। कैंप में कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कैंप मेंं 105 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। प्राचार्य डॉ. राजकुमार ख्यालिया ने स्वयं भी 25वीं बार रक्त देकर रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाया। प्राचार्य ने रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है, इसलिए हर व्यक्ति को रक्त देना चाहिए। रक्त देने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती है, बल्कि नये खून का संचार होता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से किसी घायल या गर्भवती महिला की जान बचायी जा सकती है। इसलिए रक्त देने में कभी पीछे नहीं हटना चाहिए। इस अवसर पर उप प्राचार्या डॉ. संतरों लांबा, प्रो. जयपाल आर्य, कमलजीत, रविन्द्र भारद्वाज, रिंकू बुम्बक, पिंकी श्योकंद, लाल सिंह, नरेश पराशर आदि मौजूद थे।