हरियाणा

 कैथल में आयोजित वाल्मीकि सम्मेलन को लेकर हुई बैठक

सत्यखबर, असंध ( रोहताश वर्मा ) करनाल रोड स्थित हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन कार्यालय में 24 मार्च को कैथल में आयोजित होने वााली वाल्मीकि सम्मेलन को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सयुंक्त रूप से एचएचएफ राष्ट्रीय अध्यक्षा रीना चौधरी एवं आदि अंबेडकर आंदोलन के जिला कार्यकारिणी सदस्य मंगत राम वाल्मीकि ने की। बैठक में नगरपालिका कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार बोहत भी उपस्थित हुए।जिसमें स्वच्छकारों के कल्याण हेतु विचार-विमर्श किया गया तथा आगामी 24 मार्च को आदि धर्म समाज के बैनर तले कैथल नई अनाजमंडी में आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने व सफल बनाने के रणनीति बनाई गई। बैठक को संबोधित करते हुए रीना चौधरी ने कहा कि सीवरेज में स्वच्छकारों की हो रही मौतों के पीछे उनकी घोर उपेक्षा ही कारण है। क्योंकि न तो उनके सुरक्षा उपकरण उपलब्ध किए जाते है हो न ही उनके बचाव में पुख़्ता प्रबंध किए जाते है। इतने जोख़िमपूर्ण कार्य का वेतन भी अल्प ही है और उनके परिवारों के पालन-पोषण योग्य नही है। इसलिए सफाईकर्मियों का वेतन विदेशी सफाई कर्मचारियों की तर्ज़ पर दिया जाना चाहिए।आदि अंबेडकर आंदोलन के जिला कार्यकारिणी सदस्य मंगत वाल्मीकि ने कहा कि अब वाल्मीकि समाज के लोग जागरूक हो चुके है और किसी पार्टी के बहकावे मे आने वाले नही है । नपा सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार बोहत ने सरकार से ग्रामीण सफाईकर्मियों व नपा सफाई कर्मचारियों को पक्का करने सहित उनका वेतन 18 हज़ार करने की मांग की। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि समाज अब जाग चुका है और अपने अधिकारों को प्राप्त करने के लिए तत्पर है। ज्ञात रहे कि रीना चौधरी लंबे अरसे से समाज सेवा के कार्यों में तल्लीन है और इससे पूर्व भी वह 25 फरवरी को दिल्ली जंतर-मंतर पर आधस के कार्यक्रम में स्वच्छकारों के हितों के लिए समर्थन दे चुकी है। इस अवसर पर नगरपालिका संघ के सहसचिव सतीश कुमार,पाला राम सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button