हरियाणा

कैथल में प्रदर्शन के दौरान बोले दिग्विजय चौटाला, कहा- जजपा लड़ रही है जनता के हकों की लड़ाई

सत्यखबर कैथल (ब्यूरो रिपोर्ट) – भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरोध में जननायक जनता पार्टी ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। जजपा नेता दिग्विजय सिंह चौटाला के नेतृत्व में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने पिहोवा चौक से लघु सचिवालय तक पैदल मार्च किया और उसके बाद जिला प्रशासन के मार्फत राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए दिग्विजय ने कहा कि आज हरियाणा घमंडी भाजपा सरका की वजह से अपने इतिहास के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है और प्रदेश का आमजन मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। उन्होंने कहा कि ऐसे में जननायक जनता पार्टी जनता के हकों की लड़ाई सरकार से लड़ रही है।

दिग्विजय ने बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजपा को घेरते हुए आज हरियाणा में बेरोजगारी का ये आलम है की पीएचडी किया हुआ युवा भी फोर्थक्लास की नौकरी करने को विवश है। उन्होंने हरियाणा के युवाओं के हितों की आवाज उठाते हुए मांग की कि हरियाणा में निजी क्षेत्र की नौकरीओं में 75% आरक्षण किया जाये ताकि प्रदेश के युवाओं को नौकरी के लिए दर-दर की ठोकरे न खानी पड़ी।

इस दौरान दिग्विजय ने प्रदेश में बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था को लेकर भी भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि मुख़्यमंत्री के गृहक्षेत्र में ही डॉक्टर को सरेआम गोलियों से मौत के घाट उतार दिया जाता है, आज महिला सुरक्षा में हरियाणा 27वें नंबर पर है, ऐसे में प्रत्येक प्रदेशवासी डर भरे महौल में जीने को मजबूर है।

वहीं दिग्विजय ने कहा कि किसानों की स्थिति दयनीय स्तर पर पहुंच गयी है और सरकार भी फसल बीमा जैसी योजनाओं से किसानों को लूटने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि डीजल पट्रोल के दाम किसानों समेत सभी वर्गों के लोगों की कमर तोड़ने का काम सरकार ने किया है। उन्होंने सरकार से स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट को जल्द से जल्द लागू करने की मांग की।

दिग्विजय ने कहा कि ये सरकार किसान व व्यापारी विरोधी होने के साथ-साथ खिलाड़ियों के साथ भी अन्याय कर रही है। उन्होंने कहा कि आज जब हरियाणा का खिलाड़ी अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति बढ़ाने के लिए अपना खून पसीना एक कर रहा है तो दूसरी तरफ भाजपा सरकार उनके मनोबल को बढ़ाने की अपेक्षा प्रोत्साहन राशि, नौकरी प्रमोशन पर रोक लगाकर मनोबल गिराने का काम कर रही है।

दिग्विजय ने कहा कि लोकसभा के चुनावो के बाद भाजपाई नेता घमंड में मस्त होकर घूम रहे है जबकि उन्हें जानना चाहिए कि लोकसभा मे राहुल गांधी के मुकाबले जनता ने भाजपा को चुनने का काम किया जबकि विधानसभा में भाजपा का मुकाबला हरियाणे के पढ़े लिखे बेटे दुष्यंत चौटाला जैसे चेहरे से होगा और शत प्रतिशत परिणाम जजपा के खाते में जायेगा।

इस मोके पर जिला प्रधान रणदीप कौल, युवा जिला प्रधान अनिल ढुल, प्रदेश सह-प्रवक्ता हरदीप पाडला, महिला जिला प्रधान अंजू जागलान, बलवान कोटड़ा, रामफल मलिक सरपंच, हल्का प्रधान राजू पाई, मांगे राम ढुल, अशोक बंसल, रोशन ढांडा, चंदरभान दयोरा, रणधीर चीका समेत सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

वहीं 17 जुलाई को जननायक जनता पार्टी सोनीपत, जींद और महेंद्रगढ़ जिले में भाजपा सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करेगी। इस दौरान महेंद्रगढ़ जिले में जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, जींद में राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ. केसी बांगड़ और सोनीपत में जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला के नेतृत्व में जिला स्तरीय पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रदर्शन के बाद ज्ञापन सौंपेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button