हरियाणा

कैथल में मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा से पहले कार्यकर्ताओं में चले डंडे

सत्यखबर कैथल (ब्यूरो रिपोर्ट) – गौरतलब है कि कैथल में आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा थी जिसमें कार्यकर्ताओं को 13 अलग-अलग स्थान बांटे गए ताकि कार्यकर्ता नजदीक से अपने प्रिय नेता मनोहर लाल क्यों मिल सके ।उनकी बात सुन सके परंतु कैथल के पहले स्वागत द्वार पर ही मुख्यमंत्री के आगमन से 10 मिनट पहले कार्यकर्ताओं में आपस में डंडे चले और मारपीट हुई।

जब हमने एक गुट के नेता नरेंद्र गुर्जर से बात की तो उनका कहना था कि लीला गुर्जर जो पूर्व में इनेलो से विधायक भी रहे हैं। उन्होंने और उनके समर्थकों ने हमारे लोगों पर लाठी-डंडों से हमला किया है जिसमें एक लड़के को गंभीर चोटे आई है। जिसका नाम मेडिकल कराके उनके खिलाफ FIR भी करवाएंगे। वहीं वीरेंद्र गुर्जर ने कहा कि बीजेपी के अंदर जो लोग बाहर से आए हैं वह बीजेपी की संस्कृति को नहीं जानते और इसलिए इस तरह के लड़ाई झगड़े करते हैं।

गुरुग्राम में BJP नेता की शय पर आयुध क्षेत्र में चल रहा फ्लोटिंग का गोरखधंधा,ग्रीन बेल्ट में बना परिसर, प्रशासन मौन?
गुरुग्राम में BJP नेता की शय पर आयुध क्षेत्र में चल रहा फ्लोटिंग का गोरखधंधा,ग्रीन बेल्ट में बना परिसर, प्रशासन मौन?

दूसरी तरफ पूर्व विधायक लीला गुर्जर से बात की गई तो उन्होंने मीडिया को साफ कहा कि कोई लड़ाई झगड़ा नहीं हुआ है। जबकि कैमरा झूठ नहीं बोलता कैमरे में सब कैद हो गया है।

NIA ने शुरू की नीमराणा हमले की गहरी जांच, क्या Arsh Dalla है असल मास्टरमाइंड?
NIA ने शुरू की नीमराणा हमले की गहरी जांच, क्या Arsh Dalla है असल मास्टरमाइंड?

Back to top button