कॉपीराइट के नाम पर व्यापारियों को नाजायज तंग करना उचित नहीं – बजरंग दास गर्ग
कॉपीराइट के नाम पर नाजायज तंग करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ अदालत में मानहानि का केस करेगी एसो – बजरंग दास गर्ग
सत्यखबर, हिसार – ऑटो मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन व होलसेल पार्टस एसो की संयुक्त प्रतिनिधी सम्मेलन ऑटो मार्केट धर्मशाला में हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रान्तीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग दास गर्ग की अध्यक्षता में हुआ। इस बैठक में कॉपीराइट के नाम पर व्यापारियों को नाजायज तंग करने पर भारी नाराजगी जताई। व्यापार मंडल के प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कहा कि बड़ी-बड़ी कम्पनियॉ द्वारा कॉपीराइट के नाम पर ठेकेदारों को ठेका देकर प्रदेश में व्यापारियों को नाजायज तंग किया जा रहा हैं। यहां तक की ठेकेदार पैसे ऐठने के लिए दुकान पर चक्कर लगाते रहते है जो व्यापारी पैसे नहीं देता उसका यहां पुलिस प्रशासन से मिलकर छापेमारी करवा कर उन्हें नाजायज तंग किया जाता हैं।
प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कहा पुलिस प्रशासन को किसी भी व्यापारी के यहां चकिंग करने से पहले एसो के प्रधान व पदाधिकारी को साथ लेकर चकिंग करनी चाहिए। ताकि सारी संचाई जनता के सामने आ सके। ऑटो मार्केट एसो कॉपीराइट के नाम पर नाजायज तंग करने वाले ठेकेदार के खिलाफ पिडि़त व्यापारियों के साथ मिल कर मानहानि केस अदालत में करेगा अगर किसी भी अधिकारी ने व्यापारियों के साथ ज्याति की तो व्यापारी उसके खिलाफ दुकाने बंद करके मोर्चा खोलेगा व्यापारी समान्त्रित व्यक्ति है जो करोड़ो-अरबों रूपये टैक्स सरकार को देता है आज उसी व्यापारी के खिलाफ झुठी शिकायत पर पर्चा दर्ज करके उसे पुलिस थाने में बिठाना उचित नहीं। जिसे किसी किम्मत पर बर्दाश नहीं किया जाएगा।
प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने व्यापारियों से अपील की वह समान अच्छी तरह चकिंग करके ले और हर व्यापारी साफ सुथरा असली समान ही बेचे ताकि किसी भी उपभोग्ता को किसी प्रकार की दिक्कत ना आए। श्री गर्ग ने सभी व्यापारियों से अपना संगठन को पहले से ज्यादा मजबूत बनाने की अपील की।