क्या फिर बगावत करेंगे बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह, जानिए क्या है पूरा मामला
सत्यखबर तौशाम (ब्यूरो रिपोर्ट) – भिवानी लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद धर्मबीर क्या इस बार भी बगावत करेंगे? ये सवाल तौशाम विधानसभा हलके में खासो-आम की ज़ुबान पर है। धर्मबीर ने इस बार तौशाम हलके से अपने बेटे के लिए टिकट मांगी है।
धर्मबीर ने पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी से बगावत करके तौशाम हलके पर अपने भाई लाला को मैदान में उतार दिया था। तब भी धर्मबीर अपने भाई के लिए बीजेपी से टिकट मांग रहे थे। लेकिन बीजेपी ने उन्हें टिकट देने से इनकार कर दिया था।
पार्टी के इनकार के बावजूद धर्मबीर के भाई राजबीर सिंह लाला मैदान में उतरे थे और उन्हें साढे चौंतीस हज़ार वोट मिले थे। जबकि बीजेपी के उम्मीदवार गुणपाल को दो हज़ार से भी कम वोट मिले थे। कांग्रेस की किरण चौधरी यहां से 21 हज़ार वोटों से जीती थीं।
पिछली बार की ही तरह धर्मबीर इस बार भी अपने परिवार के सदस्य के लिए टिकट मांग रहे हैं। इस बार वो भाई के लिए नहीं बल्कि अपने बेटे मोहित के लिए टिकट मांग रहे हैं। दूसरे विकल्प के रूप में उन्होंने अपने निजी सचिव रहे महेंद्र तंवर का नाम भी दिया है।
दूसरी तरफ, मुकेश गौड़ और अक्षय बल्हारा भी टिकट के प्रयास में हैं। ये दोनों ही पार्टी और संघ से जुड़े रहे हैं।
लेकिन सवाल यही है कि अगर सांसद धर्मबीर के करीबियों को टिकट नहीं मिला तो क्या पिछली बार की तरह वो पार्टी के खिलाफ जाकर अपने बेटे को मैदान में उतारेंगे? बीजेपी सूत्रों की मानें तो इस बार ऐसी कोई स्थिति नहीं है। लेकिन जानकार कहते हैं कि टिकट न मिलने पर किसी भी स्थिति से इनकार नहीं किया जा सकता।