खंड स्तरीय समूह गान व सांस्कृतिक गायन प्रतियोगिता 19 को
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
भारत विकास परिषद की एक बैठक परिषद के प्रांतीय संयोजक स्थाई प्रकल्प संजय चौधरी की अध्यक्षता में कार्यालय मेें हुई। जिसमें आगामी 19 अक्तूबर को समूह गान व सांस्कृतिक गायन प्रतियोगिता मनाने को लेकर विचार-विमर्श हुआ। उन्होंने बताया कि शनिवार, 19 अक्तूबर को एक निजी पैलेस में ब्लॉक के विद्यालयों की समूह गान व संस्कृति गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में समाजसेवी राम कुमार तथा विशिष्ट अतिथि के तौर परबलविंद्र सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि छात्र अभिनंदन के अंतर्गत अंतरर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों तथा सीबीएसई व हरियाणा बोर्ड के 10वीं-12वीं मेें प्रथम रहने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त शहर के शिक्षाविदे को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष रमेश वर्मा, सुमित शर्मा, सुरेश मित्तल, डा. भूप सिंह, योगेंद्र पाल, प्रवीण मित्तल, डा. वासुदेव बंसल उपस्थित रहे।