हरियाणा

खसरा रूबेला टीका करण की रोहतक में मंत्री मनीष ग्रोवर ने की शुरुवात

सत्यखबर, रोहतक (दिनेश कौशिक) – खसरा रूबेला टीका करण की आज रोहतक में शुरुआत हो गई, सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने मॉडल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में इसकी शुरुआत की। स्वास्थ्य मिशन के इस प्रोग्राम से जिले में 9 महीने से 15 साल तक के 2 लाख बच्चों को इसका फायदा मिलेगा। वहीं ग्रोवर ने खेल नीति के विरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पॉलिसी पर दोबारा मंथन करने के लिए कार्यक्रम स्थगित किया है, जल्द ही खिलाड़ियों का सम्मान किया जाएगा।

ग्रोवर ने कहा किसी भी व्यक्ति की मूलभूत सुविधाओं में स्वास्थ्य सुविधा महत्वपूर्ण स्थान रखती है। सरकार का भी दायित्व बनता है कि बेहतर सुविधाएं दी। जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से हरियाणा की जनता के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में काफी सुधार हुआ है। सभी हस्पतालों में मरीजों की ओपीडी में इजाफा हुआ है। इसलिए कुछ दिक्कतें जरूर आती हैं, लेकिन सभी समस्याओं का समाधान सरकार द्वारा निकाल लिया जाता है।

Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध
Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध

पंचकुला में कॉमनवेल्थ खेलों में जितने वाले खिलाड़ियों के सम्मान समारोह का विरोध होने के बाद सरकार द्वारा कार्यक्रम रद्द कर देने पर ग्रोवर ने कहा कि हरियाणा सरकार हर खिलाड़ी को सम्मान देगी। सरकार की खेल नीति पर कुछ मंथन किया जाना है, उस मंथन के बाद जो भी फैंसला निकल कर सामने आएगा, उसी के आधार पर खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।

Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी
Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी

Back to top button