हरियाणा

खिलाड़ियों को बर्बाद करने पर तुली खट्टर सरकार – जयहिन्द

सत्यखबर चंडीगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – आम आदमी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने खट्टर सरकार की खेल नीतियों पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि एक खिलाड़ी अपना सब कुछ दावं पर लगा कर देश व प्रदेश का परचम पुरे विश्व में लहराता है। लेकिन भाजपा सरकार इनाम में उसका मनोबल बढ़ाने की बजाये तोड़ने का काम कर रही है। प्रदेशाध्यक्ष ने चण्डीगढ़ से जारी एक बयान में कहा कि खट्टर सरकार खिलाडियों को बर्बाद करने की नीति पर काम कर रही है। आज सबसे ज्यादा ख़िलाड़ी हरियाणा की मिट्टी देती है।

एक खिलाड़ी को तैयार करने में उसका पूरा परिवार सब कुछ त्याग कर उसके साथ दिन रात मेहनत करता है। ऐसे में खट्टर सरकार का पहले उनके इनाम में कटौती करना और फिर उनके सम्मान में कटौती करना न सिर्फ एक खिलाड़ी का अपमान है बल्कि उन सभी खिलाडियों का अपमान जो देश का परचम लहराने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे है। एक खिलाड़ी को पैसा नही सम्मान चाहिए जो सरकार को उस खिलाड़ी को देना चाहिए।

Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध
Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध

वही जयहिन्द ने खेल एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विज साहब ने तो खिलाडियों को अपमान करने की ट्रेनिंग ले रखी है। विज कटोरा लेकर निकले पैसे तो खिलाड़ी ही देदेंगे। विज साहब बताएं कि आज तक कितनी व्यायामशालाएं खुलवाई और कितने स्टेडियम आधुनिक तकनीकी सुविधाओं से युक्त है ? एक खिलाड़ी होने के नाते सरकार की नीति जिसमे खिलाड़ी न सम्मान है विकास है का विरोध करता हूँ और आम आदमी पार्टी खिलाडियों के साथ खड़ी है।

Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी
Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी

Back to top button