हरियाणा
खेतों में काम करते समय करंट लगने से व्यक्ति की मौत
निसिंग – गांव मंजूरा में खेतों में काम करते समय बिजली का करंट लगने से व्यक्ति की मौत हो गई। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिश ने शव को कब्जे में लेकर भतीजे की शिकायत पर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत पोस्टमार्टम कार्यवाही के बाद परिजनों को सौंप दिया। करीब 56 वर्षीय मृतक देवा सिंह के भतीजे रविद्र पुत्र उदय सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह करीबे चार बजे उसका चाचा धान की नर्सरी में पानी देने के लिए खेत में गया था। जहां टयूबवैल चलाते समय अचानक उसे बिजली का करंट लग गया। जिससे उसकी मौके मौत हो गई।