हरियाणा

खेतो में हो रही आगजनी के मुवावजे की मांग को किसानों का प्रदर्शन

किसानो ने सौंपा एसडीएम को मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन

सत्यखबर, गोहाना (सुनील जिंदल) – प्रदेश में इस दोनों खेतो में बढ़ रही आग जानी के नुकासन के मुवावजे की मांग को लेकर गोहाना में किसानो ने भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले एसडीएम ऑफिस के बहार प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारे लगाए और एसडीएम ऑफिस के बाहर दो घंटे तक सांकेतिक धरना दिया। बाद में एसडीएम को मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन कर रहे किसानो ने कहा की फसलों के बीमे के नाम पर जबरदस्ती उनके पैसे काटने में लगी है लेकिन इस दिनों पुरे प्रदेश में खेतो में आज जानी की कई घटनाये सामने आ चुकी है जिसकी और सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही। न नहीं किसानो को उनकी जली हुई फसलों का मुवावजा दिया जा रहा। जिसके चलते आज सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर सरकार से उनकी जली हुई फसलों की गिरदावरी करवा कर जल्द उचित मुवावजे की मांग की है।

Haryana Covid: सांस की तकलीफ ने छीनी जान, कोरोना पॉजिटिव मरीज को नहीं बचा सके डॉक्टर
Haryana Covid: सांस की तकलीफ ने छीनी जान, कोरोना पॉजिटिव मरीज को नहीं बचा सके डॉक्टर

इतना ही नहीं किसानो का आरोप है की पिछली बार भी प्रदेश में गेहू के सीजन के दौरान खेतो में आग जानी की काफी घटनाये सामने आई थी। लेकिन सरकार ने उस समय भी किसानो से वादा किया था। उनकी फसलों की जल्द गिरदावरी करवा मुवावजा दिया जायेगा। लेकिन आज तक किसानो को पिछले साल आग जनी के ख़राब उनकी फसलों का कोई मुवावजा सरकार ने नहीं दिया। किसानो का कहना है की ज्यादा तर आग की घटनाये बिजली के शॉट शर्किट से हो रही है। लेकिन सरकार उनके बाद भी इस सुर कोई ध्यान नहीं दे रही। किसानो के लिए अब खेती लगातार घाटे का सौदा बनती जा रही है। जिस के चलते देश का किसान आतम हत्या करने पर मजबूर हो रहा है।

Kaithal News: कैथल में नौकरी के नाम पर ठगी! पुलिस ने दूसरे आरोपी हितेश को धर दबोचा
Kaithal News: कैथल में नौकरी के नाम पर ठगी! पुलिस ने दूसरे आरोपी हितेश को धर दबोचा

Back to top button