गढ़ी सांपला किलोई में अबकी बार बनेगा इतिहास, जनता के आशीर्वाद से खिलेगा कमल का फूल
सत्यखबर रोहतक (देवेंद्र शर्मा) – गढ़ी सांपला किलोई से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सतीश नांदल ने कहा है कि अबकी बार गड्डी सापला क्लोई में इतिहास बनने जा रहा है और जनता जनार्दन के आशीर्वाद से कमल का फूल खिलेगा। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा को टिकट मिलेगा या नहीं इसमें भी संशय बरकरार है वह आज रोहतक विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मनीष ग्रोवर के कार्यालय के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे।
सतीश नांदल ने कहा की गढ़ी सांपला किलोई से इस बार उन्हें मतदाताओं का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है जिसके चलते इस हलके में कमल खिलेगा और इतिहास बनेगा। उन्होंने भूपेंद्र हुड्डा पर हमला बोलते हुए कहा कि जिसे कांग्रेस का तगड़ा उम्मीदवार कहते हैं उन्हें लगता है कि शायद ही उन्हें इस बार टिकट मिले, क्योंकि हाईकमान ने उन्हें काफी जद्दोजहद के बाद भी पार्टी की कमान नहीं सौंपी। परिस्थितियां हमेशा बदलती हैं और अब की बार परिस्थितियां बिल्कुल उनके अनुकूल हैं, जिसके चलते इस हलके से उनकी जीत तय है और इस बार विधानसभा के लोग यहां कमल खिला कर उन्हें विधानसभा पहुंचेंगे।