राष्ट्रीय
गर्मियों के सीजन की शुरूआत को देखते हुए शहर मे स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाया गया सेंपलिंग अभियान
सत्यखबर,फतेहाबाद (जसपाल सिंह )
फतेहाबाद के आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहर मे बिक रहे घटिया स्तर के दूध को लेकर आज सैंपलिंग अभियान चलाया गया। जिसमे फूड इंस्पेक्टर सुरेंद्र पुनिया की ओर से शहर के डेयरियों से दूध से बने खाद्य पदार्थो के सैंपल लिए गए। फूड इंस्पेक्टर ने बताया कि अमूल कंपनी के मिल्क सैंटर पर घटिया स्तर का दूध वितरित किए जाने की शिकायत उनके पास आ रही थी। जिसके बाद आज यह छापेमार कारवाई करके अमूल बूथ से दूध और उससे बने खाद्य पदार्थो के सैंपल लिए गए है। अबर सैंपल फेल आते है तो निर्माणकर्ता कंपनी के खिलाफ कारवाई की जाएगी और गर्मी के सीजन के चलते मिलावटी खाद्य पदार्थो को लेकर उनका अभियान जारी रहेगा।