हरियाणा

गांव कान्हाखेड़ा में भैंस का सफल आप्रेशन कर निकाली रिशोली

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

राजकीय पशु हस्पताल, फुलिया कलां मेें कार्यरत पशु चिकित्सक नवजोत नैन एक पशुपालक के लिए मसीहा बनकर आये। उन्होंने पशुपालक की भैंस का सफल आप्रेशन कर एक प्रकार की रिशोली सफलतापूर्वक निकाली। जिसके बाद ग्रामीणों ने पशु चिकित्सक का धन्यवाद किया। पशु चिकित्सक नवजोत नैन ने बताया कि गांव कान्हाखेड़ा वासी बंसी पुत्र गुरदेव की भैंस को चोट के कारण हिमोटोमा हो गया था, जो एक प्रकार की रिसोली होती है। जिसके बाद भैंस का लंबे समय तक इलाज करवाया, तो डॉक्टरों ने पशुपालक बंसी को लाला लाजपतराय पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय, हिसार में इलाज करवाने के लिए परामर्श दे दिया। लेकिन बंसी ने वहां इलाज करवाने में असमर्थता जताई। इसके बाद पशु चिकित्सक नवजोत नैन ने अपने स्तर पर भैंस का इलाज करना शुरू कर दिया। डॉ. नवजोत नैन ने राजकीय पशु औषधालय, कान्हाखेड़ा में वीएलडीए अमित कुमार व पशु परिचर राकेश कुमार के सहयोग से भैंस का सफलतापूर्वक आप्रेशन कर हिमोटोमा को बाहर निकाल दिया। जिसके बाद पशुपालक बंसी व ग्रामीणों ने राहत की सांस लेते हुए डॉक्टर को धन्यवाद दिया।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button