हरियाणा

गांव खजूरका मे किया आपकी संगीनी कार्यक्रम का आयोजन

सत्यखबर पलवल (मुकेश बघेल) – आज गांव खजूरका मे पुलिस विभाग के द्वारा एम.एस.सी. इंडिया प्राईवेट लिमिटेड एण्ड डिवनीटी सर्विस गुरूग्राम के सहयोग से आपकी संगीनी कार्यक्रम का आयोंजन किया गया। पुलिस प्रवक्ता प्रधान सिपाही मनजीत ने बतलाया कि आज गांव खजूरका के मिडल स्कूल के प्रांगण मे आयोजित इस कार्यक्रम मे प्रभारी चैकी अलावलपूर, ए.एस.आई विजय पाल, महिला थाना से महिला प्रधान सिपाही अनिता व उनकी टीम (दुर्गा शक्ति टीम), डिवनीटी सविर्स के कलाकार, पुलिस कर्मचारियो व गांव की महिलाओ व स्कूली बच्चों ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम के तहत बच्चों व महिलाओ को महिला सस्कतीकरण, महिलाओ व बच्चो को छेडछाड के अपराधो व महिलाओ व बच्चों के अधिकारो के बारे मे जागरूक किया गया। सबसे पहले बच्चो व महिलाओ को उनके साथ होने वाले अपराधो के बारे मे जानकारी दी गई। उसके बाद एक नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया। जिसमे नाटक के माध्यम से आपतिजनक स्थिती से निपटने के लिये आत्म रक्षा की ट्रेनिंग दी गई। टीम लीडर मिस कविता सारंन ने बतलाया कि इस कार्यक्रम का उददेश्य महिलाएं व बच्चो को इस प्रकार के अपराधो से निपटने व आरोपीयो के खिलाफ कार्यवाही करने के तरीको के बारे मे समझाया गया। अपने अधिकारो के प्रति जागरूक करना है। उन्होने कहा कि महिलाए अपने आपको अकेला ना समझे। उनके उपर हो रहे अत्याचारो के बारे मे शिकायत पुलिस को दें।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

पुलिस प्रशासन उनके साथ है। महिलाओ की सुरक्षा के लियें 1091 हैल्पलाईन है। जिस पर महिलाओ के द्वारा ही उनकी शिकायत को सुना जाता है और तुरन्त कार्यवाही की जाती है। महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रषासन सतर्क है। महिला प्रधान सिपाही अनिता व उनकी टीम ने महिलाओ व बच्चो को दुर्गा शक्ति एप के बारे मे जानकारी दी। इस महीने का आपकी संगीनी कार्यक्रम का प्रथम आयोजन गांव खजूरका मे किया गया। पलवल पुलिस के द्वारा हर माह इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। आगे भी यह कार्यक्रम जारी रहेगा। पुलिस प्रशासन जिला पलवल के सभी गांवो मे इस कार्यक्रम का आयोजन करेंगा।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button