गांव ढाकल में होने वाले युवा कांग्रेस के हल्कास्तरीय कार्यक्रम की बनाई रूपरेखा
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
सुरजेवाला भवन में युवा कांग्रेस नरवाना की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में अर्पणा महाजन कोऑर्डिनेटर हरियाणा युवा कांग्रेस, अनंत दहिया कार्यकारी अध्यक्ष युवा कांग्रेस हरियाणा, सुमेर पहलवान अध्यक्ष जिला युवा कांग्रेस जींद ने हिस्सा लिया। इस बैठक में युवा शक्ति कार्यक्रम और मजदूर-किसान मांग पत्र कार्यक्रम की शुरुआत की गई और 19 फरवरी को गांव ढाकल में आयोजित होने वाले युवा कांग्रेस के हलका स्तरीय कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई। जिसमें हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक भाटी चोटीवाला संबोधित करेंगे। बैठककी अध्यक्षता युवा कांग्रेस के हल्काध्य्क्ष डॉ. मनोज नैन ने की। उन्होंने 19 फरवरी के ढाकल गाँव में होने वाले कार्यक्रम का लोगों को निमंत्रण दिया और साथ में युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों की डयूटी लगाई। इस मौके पर जिला महासचिव राजपाल बनवाला, सतबीर दबलैन, संजीव भुक्कल, नरेन्द्र मोर, सुरेश धनोरी, राजू पार्षद, पवन गोलू, अभिषेक नैन, दिलबाग लोन, धौला नैन, पवन खान, जोगिंदर ढाकल व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।