हरियाणा

गांव पीपलथा के कन्या स्कूल की प्रिया ने 470 अंक प्राप्त कर पाया पहला स्थान

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana News: हरियाणा में पानी की कमी के कारण संयुक्त जल संघर्ष समिति ने सड़क पर उतरने का किया फैसला
Haryana News: हरियाणा में पानी की कमी के कारण संयुक्त जल संघर्ष समिति ने सड़क पर उतरने का किया फैसला

गांव पीपलथा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल का परीक्षा परिणाम बहुत बढिय़ा रहा। प्राचार्य वीरेंद्र मलिक ने बताया कि इस वर्ष 65 छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जिसमें 57 पास विद्यार्थियों में से 19 ने मैरिट प्राप्त की। स्कूल की छात्रा प्रिया ने 470 अंक प्राप्त कर स्कूल मेें प्रथम स्थान हासिल किया। उन्होंने बताया कि अधिकांश विद्यार्थियों के विभिन्न विषयों में 99 व 98 अंक आयें हैंं, जिसके लिए विद्यार्थी बधाई के पात्र हैं। जिससे स्कूल में खुशी की माहौल रहा। इस अवसर पर रामभज नैन, राजकुमार धीमान, रीटा गोयल, मनोज कुमार, सरोज देवी, गुरूशविंद्र कौर, तनिका चुघ, रामपाल शर्मा, कृष्ण मलिक, अमरीक सिंह ने खुशी व्यक्त की।

Hisar News: हिसार यूनिवर्सिटी में मौत का खुलासा, क्या वाकई खुद जल गई थीं डॉक्टर भवना?
Hisar News: हिसार यूनिवर्सिटी में मौत का खुलासा, क्या वाकई खुद जल गई थीं डॉक्टर भवना?

Back to top button