हरियाणा

गांव पीपलथा मेंं गेहूं बिजाई की नई तकनीक का किया शुभारंभ

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान

गांव पीपलथा के खेतोंं में किसान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें धान की कटाई के बाद बचे हुए फानों को काटकर गेहूं की बिजाई के लिए एक नई तकनीकी मशीन सुपर सीडर का गांव पीपलथा में के खेतों में चला कर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान 20-25 किसानों ने भाग लिया। उपमंडल कृषि अधिकारी डा. देवेंद्र बाजवा ने बताया कि धान के बचे हुए फानों में गेहूं की बिजाई के लिए यह नई मशीन बहुत ही बढिय़ा विकल्प है। कृषि इंजीनियर जगदीश मलिक ने बताया कि यह सुपर सीडर मशीन इस वर्ष ही प्रयोग मे आई है, जो कि धान के बचे हुए फानों को काटकर गेहूं की बिजाई की जाती है। उन्होंने बताया कि इसमें लगे हुए ब्लेड अवशेषों को बारीक काटकर मिट्टी में मिला देते हैं। बिजाई के बाद कोई अवशेष दिखाई नहीं देते । जिससे गेहूं मे पहले पानी पर खाद डालने की कोई समस्या नहीं रहती। जिससे किसान को फाने जलाने की जरूरत ही नहीं पड़ती और वातावरण भी दूषित नहीं होता। इस मौके पर कृषि विभाग के डा. कुलदीप शर्मा, किसान कश्मीर सिंह रेवर, कुलदीप सिंह पीपलथा व अन्य किसान मौजूद रहे।

Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!
Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!

Back to top button