गांव बिधराना में घटते लिंगानुपात पर जागरूकता शिविर आयोजित
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-गांव बिधराना में स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में एएनएम ममता रानी की अध्यक्षता में घटते लिंग अनुपात पर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को कन्या-भू्रण हत्या तथा बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ के बारे में बताया गया। उन्होंने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि कन्या भू्रण हत्या एक जघन्य अपराध है, गर्भ में लिंग जांच करवाना दण्डनीय है। दर्शन कुमार ने बताया कि लड़के-लड़की में कोई अन्तर न कर एक समान समझकर शिक्षित करें। उन्होंने कहा कि यदि गांव में गर्भपात करने की दवाई बेचता है, तो तुरन्त स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें। यदि समाज में लड़की-लड़कों के अनुपात में कमी होगी, तो अनेक प्रकार की सामाजिक कुरीतियां बढ़ेगी, महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों में तेजी आएगी। इस अवसर पर आंगनवाड़ी वर्कर प्रियंका रानी, मुन्नी देवी, ममता रानी, महिला मण्डल प्रधान कमला देवी, पंच बीरमति, प्रियंका, सन्तोष, गुड्डी, दर्शन कुमार व अन्य ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही।