हरियाणा

गांव ब्राहमणवाला में भाखड़ा नहर में डूबे दो भाईयों में से एक भाई शगुनप्रीत का शव नगंल हेड से हुआ बरामद

सत्यखबर, फतेहाबाद(जसपाल सिंह )

गांव ब्राहमणवाला में भाखड़ा नहर में डूबे दो भाईयों में से एक भाई शगुनप्रीत का शव नगंल हेड से हुआ बरामद, दूसरे की तलाश जारी है। इस संबंध में रतिया पुलिस ने उनके पिता की शिकायत पर उनकी गुमशुदगी की रपट दर्ज की थी। गौरतलब है कि शगुनप्रित की पत्नी को मायके से उसके साथ न भेजने को लेकर झगड़ा हुआ था, झगड़े की वजह से शगुनप्रित ने भाखड़ा नहर में छलांग लगा दी थी उसको बचाने के लिए उसके भाई हरप्रीत ने भी भाखड़ा नहर में छलांग लगा दी थी।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

 

Bribe Case
Bribe Case: हरियाणा पुलिस का कर्मचारी 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार, SHO की भी जांच होगी

Back to top button