गांव मिल्कपुर में शहीदों तुम्हारी याद को कभी ना भुला पाएंगे के तहत निकाला कैंडल माच
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
शहीदो तुम्हारी याद को कभी ना भुला पाएंगे और तुम्हारी कुर्बानी से हम आगे बढ़ते जाएंगे, के नारे के साथ रविवार सांय गांव मिलकपुर में शहीदों को याद किया गया। इसके लिए 9 जुलाई, 1999 को कारगिल शहीद पवित्र कुमार के छोटे भाई सवित्र श्योराण की अगुवाई में ग्रामीण शहीद पवित्र कुमार स्मारक पर इक_े हुए। उन्होंने स्मारक पर मोमबत्ती जलाकर शहीद पवित्र कुमार के साथ पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सुलतान सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों द्वारा जो बस विस्फोट किया है, यह बड़ा घिनौना कृत्य है। लेकिन भारतीय जवानों का बलिदान बेकार नहीं होने दिया जाएगा और इसका बदला जरूर लिया जाएगा। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि सरकार आतंकवादियों को कड़ा सबक सिखाए और शहीदों के परिजनों को उचित आर्थिक मदद देकर उन्हें सांत्वना दें। इससे पहले ग्रामीणों ने गांव में कैंडल मार्च निकाला, जिससे सारा गांव पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा।