हरियाणा

गांव सुजवाड़ी तथा रसूलपुर में लगभग 95 लाख रूपए के विकास कार्यों का शिलान्यास व उदघाटन

पलवल, मुकेश बघेल

उन्होंने गांव सुजवाड़ी में एस.सी. चौपाल जीर्णोद्वार व लगभग 10 लाख रूपए की लागत बने आंगनवाड़ी केन्द्र तथा गांव रसूलपुर में लगभग 34 लाख 80 हजार रूपए की लागत से बनी व्यायामशाला का उदघाटन किया। उन्होंने गंाव सुजवाड़ी व रसूलपुर में करीब 25-25 लाख रूपये की लागत से हरियाणा ग्रामीण विकास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन इन्टर लॉकिंग से बनने वाले दो रास्तों का शिलान्यास किया।

उन्होंने कहा कि पलवल में भाजपा सरकार का एक भी विधायक ना होने के बावजूद भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विकास कार्य करवाने में कोई कोर कसर नहीं छोडी है। वर्तमान प्रदेश सरकार बिना किसी भेद भाव के सबका साथ सबका विकास की राह पर सभी विधानसभा क्षेत्रों में समान यप से विकास कार्य करवा रही है। गांवों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने दीपक मंगला का सम्मान स्वरूप फूलमालाएं पहनाकर व पगडी बांधकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने श्री मंगला के समक्ष विकास कार्यों संबंधी मांग पत्र भी प्रस्तुत किया जिसपर दीपक मंगला ने इन मांगों को एक-एक करके पूरा करवाने का आवश्वासन दिया।

हरियाणा-पंजाब पानी विवाद: सर्वदलीय बैठक शुरू, हरियाणा सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में
हरियाणा-पंजाब पानी विवाद: सर्वदलीय बैठक शुरू, हरियाणा सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में

इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में चहुंमुखी विकास कार्य तथा पारदर्शिता के साथ-साथ अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। प्रदेश सरकार योजनाओं का लाभ सीधा लाभार्थियों तक पहुॅचाने के लिए प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मैरिट आधार पर नौकरियों की नीतियों के परिणामस्वरूप हजारों युवाओं को रोजगार मिला है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान केवल योग्यता के आधार पर नौकरियां दी जा रही हैं। प्रदेश में भय-भ्रष्टाचार को खत्म करने के साथ-साथ व्यवस्था परिवर्तन करने का कार्य भी हुआ है।

इस अवसर पर पलवल ब्लाक पंचायत समिति के चेयरमैन पे्रमचन्द शर्मा, पलवल मार्किट कमेटी के चेयरमैन रणबीर सिंह मनोज, निगरानी समिति पलवल के चेयरमैन मुकेश सिंगला, जिला परिषद के वाईस चेयरमैन संतराम बैसला, जिला पार्षद श्रीमती बिन्दु ढकोलिया, गांव सुजवाड़ी के सरपंच  बंसत व रसूलपुर गांव के सरपंच राजकुमार,गांव असावटा के सरपंच योगेश, कमरावली के सरपंच यशपाल के अतिरिक्त सुनील ढकोलिया, मनोज मंगला, नरेन्द्र नम्बरदार, रामी, भाजपा मण्डलाध्यक्ष दिनेश व जोगेंद्र सहित अन्य गणमान्य लोग व आस-पास के गांवों के पंच-सरपंच मौजूद थे

फरीदाबाद में दौड़ेंगी 200 नई इलेक्ट्रिक बसें: गांव से शहर तक आसान सफर, गर्मी में राहत की उम्मीद
फरीदाबाद में दौड़ेंगी 200 नई इलेक्ट्रिक बसें: गांव से शहर तक आसान सफर, गर्मी में राहत की उम्मीद

Back to top button