हरियाणा

गुड़गांव सीट से आप पार्टी प्रत्याशी डॉ. निशांत आनंद एडवोकेट में नेता व अभिनेता का भी है हुनर,टीवी पर भी चमके है

 

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

गुरुग्राम विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी डॉक्टर निशान आनंद में नेता, एडवोकेट,समाज सेवक के साथ – साथ अभिनय करने का भी हुनर है। उन्होंने वकालत के साथ-सा द टीवी सीरियलों में भी अपनी किस्मत आजमाई है। उन्होंने कई फेमस घरेलू सीरियलों में लोगों का मन बहलाया है। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डा. निशांत आनंद (एडवोकेट) को गुडगांव की जनता से विजयी बनाने की अपील करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता उमेश अग्रवाल, पंजाब के अमृतसर ईस्ट से विधायक जीवन ज्योत कौर व हरियाणा की प्रवक्ता डा. सारिका वर्मा ने एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर उनका साइलेंट प्रोफाइल मिडिया से सांझा किया।

गुरुग्राम के पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल ने बताया कि डॉ. निशांत ने कानून में बीएएलएलबी और एलएलएम की डिग्री प्राप्त की है। वहीं उन्होंने कई लोकप्रिय टीवी धारावाहिकों में भी काम किया है, जिनमें स्टार प्लस का मशहूर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है, एमटीवी न का स्प्लिट्सविला, साड्डा हक और सोनी ने टीवी का सीआईडी प्रमुख हैं। निशांत आनंद ने कई वेब सीरीज में भी । महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।

उन्होंने कहा कि हमारे प्रत्याशी डॉ. निशांत आनंद एक टीवी स्टार के रूप में ना केवल युवाओं के बीच लोकप्रिय हैं, बल्कि सबसे ज्यादा पढ़े लिखे और ऊजार्वान उम्मीदवारों में से एक हैं। डॉ. निशांत आनंद एक पंजाबी परिवार से हैं, जो विभाजन से पहले सियालकोट से दिल्ली आकर बसे थे,और अभी गुरुग्राम के सुशांत लोक में परिवार के साथ रह रहे है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जाति-धर्म की राजनीति नहीं करती, फिर में भी गुरुग्राम की पंजाबी बाहुल सीट से एक पंजाबी उम्मीदवार को उतारा है। उन्होंने यह भी कहा कि डॉ. निशांत सबसे युवा, टीवी स्टार और सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे उम्मीदवार हैं। जिनमें जनता के लिए काम करने की अपार ऊर्जा है। प्रदेश उपाध्यक्ष ने यह भी घोषणा की कि आने वाले दिनों में गुरुग्राम में आम आदमी पार्टी का प्रचार अभियान बेहद जोरदार होगा। हम डॉ. निशांत आनंद के समर्थन में कई बड़े टीवी सितारों को प्रचार के लिए बुलाने की कोशिश करेंगे। हम ऐसा चुनाव लडने जा रहे हैं, जिसे गुरुग्राम के लोग हमेशा याद रखेंगे। गुरुग्राम में एक मजबूत चुनावी लड़ाई के लिए हम पूरी तैयारी कर चुके हैं। जनता के सहयोग से आम आदमी पार्टी गुरुग्राम में इतिहास रचेगी। वहीं अमृतसर पंजाब की विधायक जीवन ज्योत कौर ने कहा कि डॉ. निशांत का यह व्यवहार उनकी विनम्रता को दशार्ता है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अक्सर बड़े-बड़े कलाकारों को चुनावी मैदान में उतारती है तो हमें भी लगा कि हमें डॉ. निशांत की यह जानकारी लोगों तक पहुंचानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बदलाव की राजनीति के लिए जानी जाती है। जनता चेहरा देखकर नहीं, बल्कि हमारी नीतियों और काम के आधार पर जनता वोट देती है। हमारा जोर हमेशा अच्छे प्रशासन और जनता को दी गई गारंटियों पर होता है। वहीं विधायक का से अमृतसर में प्रेक्टिस करने वाली एक वकील रन कौर पर लगातार हो रही पुलिस प्रताड़ना में आप की सरकार कुछ कार्यवाही नहीं कर रही है तो उनका कहना था कि मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है आपके पास इसकी कुछ जानकारी है तो कृपया सांझा की है मैं लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करवाती हूं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ. निशांत् आनंद ने आम आदमी पार्टी की गारंटियों पर बात करते हुए कहा कि हमें पूरा भरोसा है, कि जनता हमारी गारंटियों पर विश्वास करेगी। हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी, जैसे दिल्ली और पंजाब में बनी है। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे जैसी आवश्यक सुविधाओं पर जोर देते हुए कहा कि गुरुग्राम इन सुविधाओं से वंचित है और आम आदमी पार्टी इस दिशा में तेजी से काम करेगी। डॉ. निशांत ने कहा कि मैं पिछले पांच-छह सालों से गुरुग्राम की जनता के बीच खड़ा उन‌की सेवा कर रहा हूं। हमारा मकसद लोगों को जरूरी सुविधाएं मुहैया कराना और उनकी समस्याओं का समाधान करना है। पहले मैं अपने क्षेत्र में समाज सेवा कर रहा था अब पूरे गुरुग्राम में जनहित के कार्यों में सबसे आगे खड़ा मिलूंगा।

Back to top button