हरियाणा
गुमशुदगी का मामला दर्ज
सत्यखबर सफीदों, (महाबीर) – सफीदों पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है। डिडवाड़ा गांव के देवेन्द्र ने सफीदों पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसका लडक़ा विकास (19) अपने कार्य के लिए 25 मई को सफीदों आया था लेकिन वह आजतक भी घर पर नहीं पहुंचा। उसने अपने लडक़े विकास को आसपास व रिश्तेदारियों में काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने देवेंद्र की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है।