हरियाणा

गुरुग्राम,पटौदी व सोहना बार एसोसिएशन ने महिला वकील सदस्य की हत्या के विरोध में किया वर्क सस्पेंड।

 

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

 

पटौदी बार एसोसिएशन की महिला सदस्य वकील की हत्या के विरोध में बुधवार को पटौदी बार एसोसिएशन सहित गुरुग्राम व सोहना में भी वकीलों ने अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर पूरी तरह से वर्क सस्पेंड रखा । मंगलवार को पटौदी के साथ लगती रेवाड़ी जिले की सीमा में ही एक युवती का मीरपुर यूनिवर्सिटी के आसपास नहर के किनारे शव पाया गया। जिससे क्षेत्र के निवासियों में सनसनी फैल गई। वहीं इस तरह सुनसान स्थान पर अज्ञात शव मिलने की सूचना के बाद रेवाड़ी पुलिस में भी खलबली मच गई और मौके पर रेवाड़ी के एसपी गौरव राजपुरोहित संबंधित क्षेत्र के डीएसपी पवन कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

पटौदी बार एसोसिएशन के प्रधान विशाल सिंह चौहान तथा अन्य वकील साथियों के द्वारा पटौदी बार की ही मेंबर एडवोकेट सरिता पुत्री भगवान दास निवासी पटौदी की बेरहमी से की गई हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की है। पटौदी बार में ही मृतक की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया। इस मौके पर पटौदी बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व अन्य एडवोकेट सदस्य महिला मौजूद रही।

पटौदी बार के प्रधान ने बताया कि मंगलवार को एडवोकेट सरिता अपने दो पहिया वाहन लेकर घर से कोर्ट के लिए निकली थी। लेकिन वह कोर्ट नहीं पहुंची, दोपहर करीब 2:00 बजे एडवोकेट सरिता का रेवाड़ी सीमा में संदिग्ध अवस्था में शव प्राप्त होने की सूचना मिली। वहीं युवा एडवोकेट सरिता के गले पर तेज धारदार हथियार के हमले के निशान पाए गए हैं। पूरे घटनाक्रम पर ध्यान दिया जाए तो एडवोकेट सरिता की साथ में गला रेत कर हत्या किया जाने से इनकार नहीं किया जा सकता । इसी कड़ी में उपलब्ध जानकारी के मुताबिक मंगलवार को महिला एडवोकेट सरिता की मोबाइल फोन पर एक या दो बार बात हुई । कथित रूप से दोपहर बाद उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ बताया गया। इसके बाद में उसकी हत्या की ही जानकारी पहचान के उपरांत पटौदी में पहुंची।

 

वहीं बुधवार को पटौदी बार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल ने रेवाड़ी एसपी गौरव राजपुरोहित से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में शामिल एडवोकेट्स के द्वारा साथी एडवोकेट सरिता की बेहराही के साथ की गई हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए एसआईटी गठन की मांग की। बार एसोसिएशन के द्वारा कहा गया है कि युवा वकील की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हत्यारों को गिरफ्तार कर सजा दिलवाई जाए।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button