गुरुग्राम के उघोग विहार फेज 4 स्थित कार सीट्स कंपनी में लगी भीष्ण आग
सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :
हरियाणा के गुरुग्राम के उद्योग विहार फेस 4 स्थित प्लॉट नंबर 1 भारत सीट्स नामक कंपनी में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। उस समय यहां पर सैकड़ों कर्मचारी काम कर रहे थे। आग लगने की सूचना मिलते ही उनको बाहर निकाला गया। वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार मारुति कंपनी की ज्वाइंट वेंचर कंपनी भारत सिटस लिमिटेड जो की कंपनी के लिए कार सिटस बनाती है, सुबह करीब 11:00 बजे अचानक भयंकर आग लग गई। जिससे कंपनी में अफरातफरी का माहौल बन गया । जहां आग लगी वहा काफी मात्रा में केमिकल पदार्थ रखा हुए था। आग केमिकल पदार्थ तक पहुंच पाती, उससे पहले आग पर काबू पा लिया गया। इससे एक बड़ा हादसा टल गया। कंपनी में आग लगी तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आनन फानन में कंपनी के सभी कर्मचारियों को बाहर निकाला गया। आग लगने से पूरे इलाके में धुएं का गब्बर बन गया था, जो काफी दूर तक देखा गया। उद्योग विहार फायर विभाग के अधिकारी रामकरण ने बताया कि आग लगने की सूचना सुबह करीब 11 बजे मिली थी। आग की सूचना मिलते ही उद्योग विहार फायर विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। हालांकि आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया लेकिन इंडस्ट्रियल एरिया होने के चलते मौके पर पहुंचने में दमकल गाड़ियों को काफी दिक्कत आई।
रामकरण के मुताबिक कंपनी में लगे फायर सेफ्टी सिस्टम सुचारु रूप से चालू होने के कारण आग ज्यादा नहीं बढ़ी वर्ना एक बड़ा हादसा हो जाता। ऐसा इसलिए क्योंकि आग कंपनी की पहले फ्लोर पर लगी थी और ग्राउंड फ्लोर पर कंपनी का भारी मात्रा में केमिकल पदार्थ रखा हुआ था।लेकिन दमकल विभाग ने समय रहते आग पर काबू पा लिया।
बता दें कि साइबर सिटी में पिछले एक हफ्ता से कई बड़ी कंपनियों में आग लगने से लाखों का नुकसान हो चुका है। वहीं शुक्रवार को भी सोहना कस्बे में एक परचून की दुकान पर लाखों का सामान जलकर राख हो गया। वहीं बीते रोज भी नेशनल हाईवे व मानेसर में एक गारमेंट एक्सपोर्ट की कंपनी में भीषण आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।