हरियाणा

गुरुग्राम के गांव टिकली में सस्ते रेट पर बर्त्तन देने पर की मारपीट व लूटपाट,पकड़े गए पहुंचे जेल। 

 

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

गुरुग्राम के थाना बादशाहपुर क्षेत्र के गांव टिकली में फेरीं वाले दुकानदारों को दिवाली पर सस्ते बर्तन ना देना भारी पड़ा। रात के अंधेरे में हुई मारपिटाई और लूटपाट। शिकायत पर पुलिस ने दबोचा भेजा जेल।

 

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को थाना बादशाहपुर पुलिस टीम को एक सूचना गांव टिकली की चौपाल में बर्तन बेचने वालों के साथ किन्ही अनजान व्यक्तियों द्वारा मारपीट करके बर्तन, रुपए छीन लेने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई।

जिसपर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुँची जहां पर एक व्यक्ति ने पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत के मध्यम से बतलाया कि यह अपने साथियों के साथ फेरी लगाकर बर्तन बेचने का काम करता है तथा हर साल दीवाली के त्यौहार पर यह अपने साथियों के साथ गांव टिकली की चौपाल में बर्तनों की दुकान लगाता है। दिनांक 27.10.24 से इसने अपने साथियों के साथ मिलकर गांव टिकली की चौपाल में बर्तन बेचने की दुकान लगाई हुई थी। दिनांक 30.10.2024 को समय रात्रि करीब 12.30 बजे यह व इसके तीनों साथी चौपाल में अपनी बर्तनों की दुकान में सो रहे थे तो वहां पर चार अनजान व्यक्ति आए और इन्हें जगाकर इनसे बर्तन मांगने लगे तथा बिना बात उन्होंने इन चारों को लात घुसे से बर्तनों से मारना शुरू कर दिया। उसके बाद उन्होंने दुकान के गले से रुपए निकाल लिए। ये चारों घबराकर अपनी मारुति वैन से बादशाहपुर की तरफ जाने लगे तो उन चारों व्यक्तियों ने रास्ते में इनका रास्ता रोककर इनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और इनके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। प्राप्त शिकायत पर सम्बन्धित धाराओं के तहत पुलिस थाना बादशाहपुर में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।

जिसपर अपराध शाखा सैक्टर-39, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में मारपीट करने व लूटपाट करने की वारदात को अंजाम देने वाले सभी 04 आरोपियों को कल सैक्टर-70, गुरुग्राम से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। जिनकी पहचान हर्ष उर्फ बोलर (उम्र 24 वर्ष), योगेश कुमार उर्फ गोलू (उम्र 30 वर्ष), आकाश उर्फ लीलू (उम्र 23 वर्ष), राहुल उर्फ भर्ड (उम्र 25 वर्ष) सभी निवासी गाँव टिकली, गुरुग्राम के रूप में हुई।

आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि हर्ष नामक युवक पीड़ितों के पास धनतेहरस पर बर्तन खरीदने गया था और आरोपी हर्ष ने बर्तनों के दाम कम करने के लिए कहा, परन्तु उन्होंने (अभियोग में पीड़ितों) ने बर्तनों के दाम कम नही किए। बर्तनों के दाम कम ना करने की बात आरोपी हर्ष ने अपने उपरोक्त साथियों से बताई और ये (उपरोक्त आरोपी) योजना बनाकर आरोपी योगेश की गाड़ी ब्रेजा में सवार होकर आए तथा इन्होंने उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम दिया था।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

वहीं पुलिस ने आरोपियों के कब्जा से वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई 01 गाड़ी तथा लूटे गए बर्तन व नगदी बरामद की है।

पुलिस ने सभी आरोपियों को माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Back to top button