हरियाणा

गुरुग्राम के गांव पलड़ा में धीरज यादव का सिविल जज बनने पर बधाई देने पहुंचे राव नरबीर सिंह

 

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि ग्रामीण अंचल में प्रतिभाओं की कमी नहीं हैं। युवाओं को अच्छी दिशा मिले तो वें अपने लक्ष्य की प्राप्ति अवश्य करते हैं और नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का कार्य करते है। उन्होंने यह बात रविवार को जिले के गांव पलड़ा में सिविल जज के पद पर चयनित धीरज यादव के सम्मान में सीताराम मंदिर के समीप धर्मशाला में आयोजित समारोह को मुख्य अतिथि के तौर पर सम्बोधित करते हुए कही। गांव पलड़ा के धीरज यादव पुत्र सतीश यादव का हाल में हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित नतीजों में सिविल जज के पद पर चयन हुआ है।
राव नरबीर सिंह ने गांव के होनहार युवक धीरज यादव की इस गरिमापूर्ण उपलब्धि पर ग्रामवासियों व उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण पृष्ठभूमि से निकल कर सिविल जज के प्रतिष्ठित पद पर चयन होना बड़ी बात है। अपने परिश्रम और लगन से मिली यह भूमिका गांव व आसपास के अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की पारदर्शी नीति से आज सरकारी भर्तियों में मेधावी प्रतिभाएं आगे आ रही है। पर्ची खर्ची के सिस्टम की बजाए मेरिट पर भर्ती की नीति का असर आपने हाल के चुनावों में भी देखा होगा। प्रदेश के जनमानस ने भ्रष्टाचार के पोषक दलों को नकार दिया।

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने धीरज यादव को शॉल ओढा कर सम्मानित किया। उन्होंने धीरज को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अच्छी कार्यशैली से प्रदेश में अपनी पहचान बनाए ताकि अपने अभिभावकों, गांव, क्षेत्र और जिले का नाम रोशन हो। इस मौके पर जज के दादा पोहप सिंह, चाचा उमेश यादव, यशपाल, सूबेदार जगदीश यादव, कांग्रेस नेता जीएल शर्मा, विजय पाल यादव, रविन्द्र सरपंच, सतीश यादव, शेखर पंडित,नरपत थानेदार, सुनील पहलवान सहित काफी संख्या में ग्रामीण व क्षेत्रवासी मौजूद रहें।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button