सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :
गुरुग्राम पुलिस के डीसीपी मुख्यालय डॉ.अर्पित जैन ने सीपी कार्यालय में मीडिया कर्मियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए मीटिंग आयोजित की,जिसमें विभिन्न मुद्दों पर बातचीत हुई।
मीटिंग में डीसीपी डॉ. जैन ने पत्रकारों से पुलिस की कार्य प्रणाली के संबंध में सुझाव मांगे तथा उन सुझावों पर चर्चा की गई। इस दौरान पुलिस उपायुक्त ने पत्रकारों से कहा कि पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्यों को सकारात्मक रूप से आमजन के सामने रखें ताकि पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्यों का आमजन को पता चल सके। इस मीटिंग के दौरान लागू किए गए नए न्याय कानूनों के विषयों पर भी चर्चा की गई। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पुलिस द्वारा नए न्याय कानून के आधार पर कार्यवाही की जा रही है तथा न्यायालय में ट्रायल के दौरान इसमें जो भी सुधार की जरूरत होगी इसमें सुधार किया जाएगा।
इस दौरान पुलिस उपायुक्त ने पत्रकारों से कहा कि एनडीपीएस के मामलों में पुलिस द्वारा की जा रही अपराधियों/आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही तथा आमजन को इस संबंध में जागरूक करने के लिए किया जा रहे प्रयासों/कार्यक्रमों को सकारात्मक रूप से आमजन के सामने पेश करें। इस दौरान पत्रकारों ने पुलिस उपायुक्त को गुरुग्राम में कहीं पर भी सड़क पर जाम लगने की स्थिति में जाम की सूचना सोशल मीडिया व अन्य किसी भी माध्यम से आमजन को उपलब्ध कराने का सुझाव दिया। इस दौरान पुलिस पुलिस उपायुक्त द्वारा पुलिस की कार्य प्रणाली तथा पुलिस की खामियों पर भी सुझाव मांगे गए तथा उन पर चर्चा की गई।
डॉक्टर अर्पित जैन, पुलिस उपायुक्त द्वारा बताया गया कि पत्रकारों तथा पुलिस में बेहतरीन एक दे, समन्वय स्थापित करने तथा विभिन्न विषयों पर चर्चा के लिए हर महीने मीटिंग का आयोजन किया जाएगा।