ताजा समाचार

गुरुग्राम के फर्रुखनगर क्षेत्र में KMP पर भीषण सड़क हादसा 3 महिलाओं सहित 4 की मौत

 

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम में सोमवार को फरुखनगर क्षेत्र में भीषण सड़क दुर्घटना घट गई। जिसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर एक तेज रफ्तार कार पिछे से केनटर से टकरा गई। इस हादसे में 3 महिलाओं समेत 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
लोंगो ने बताया टक्कर इतनी भयावह थी कि मारुति अर्टिगा कार के परखच्चे तक उड़ गए। बताया जा रहा है कि ये लोग राजस्थान में सीकर के रहने वाले थे, और हरिद्वार से गंगा नदी में अस्थियां प्रवाहित कर लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार, राजस्थान से एक ही परिवार के लोग दो गाड़ियों में सवार होकर हरिद्वार गए थे। उन्होंने वहां अपने परिजन की अस्थियां गंगा में प्रवाहित कीं। इसके बाद आज वे अपने घरों को लौट रहे थे। इनकी एक गाड़ी काफी पीछे रह गई थी, जबकि अर्टिगा गाड़ी काफी तेजी से चली आ रही थी।
जब कार KMP एक्सप्रेस-वे पर फर्रुखनगर पहुंची तो यहां एग्जिट पॉइंट से कुछ दूर गाड़ी ने सामने जा रहे एक केंटर को ओवरटेक करना चाहा। इस दौरान अर्टिगा कार को इसका ड्राइवर कंट्रोल नहीं कर पाया और गाड़ी केंटर के पीछे टकरा गई।
टक्कर होने के बाद कार ने कई पलटे मारे और अंत में जाकर रुक गई। इस हादसे में कार पूरी तरह टूट गई और उसमें सवार सभी लोग लहूलुहान हो गए। हादसा होता देख मौके से गुजर रहे लोग वहां रुके और उन्होंने कार में सवार लोगों को बाहर निकाला।
कार में 6 लोग सवार थे, जिनमें से 4 की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि, दो लोगों की सांसें चल रही थीं। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Back to top button