हरियाणा

गुरुग्राम के सोहना कस्बे में 15 दिनों में पिता-पुत्र की मौत,पुलिस पर लगे गंभीर आरोप?

 

 

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

sf
Opium Cultivation: हरियाणा में रोहतक के बाद सोनीपत यूनिवर्सिटी में भी मिली अफीम की खेती, जांच में जुटी पुलिस

गुरुग्राम के सोहना कस्बे की रायपुर कलोंनी में 15 दिनों के अंदर एक ही परिवार में दो लोगों की मौत हो जाने से कॉलोनी सहित कस्बे में मातम पसरा हुआ है। वही कॉलोनी वासी व मृतक के परिजन सोहना सिटी थाना पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगा रहे है।

बता दें की पहला मामला उस दिन घटित हुआ था जिस दिन लोग गोबर्धन पर्व मना रहे थे,उस दिन पत्नी रीना पर अपने सोए हुए पति सुभाष के ऊपर तेल डालकर आग लगाने के आरोप लगे थे‌।जिसकी शिकायत देने के लिए मृतक के रिस्तेदारो ने कई बार पुलिस थाना तथा एसीपी तक भी मिले जिनका आरोप था, कि पुलिस ने आजतक भी उनसे शिकायत नही ली। जिसके गम में मृतक के बुजुर्ग पिता ने बीती देर रात फाँसी के फंदे पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

वहीं इस घटना के बारे में मृतक के रिस्तेदारो व परिजनों का कहना है कि मृतक सुभाष व उसकी पत्नी के बीच काफी समय से झगड़ा चल रहा था।जिसे लेकर सुभाष की पत्नी ने उस समय अपने पति के ऊपर तेल डालकर आग लगा दी थी, जिस समय वह रात की ड्यूटी करके आया था और घर के अंदर सो रहा था पत्नी आग लगाने के बाद बाहर से कमरे की कुंडी बंद करके घर से बाहर चली गई थी। आरोपी पत्नी के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए शिकायत देने चार बार पुलिस थाने गए, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत नही ली।इतना ही नही वह एसीपी आफिस तक भी न्याय की गुहार लगाने के लिए गए, लेकिन वहां पर भी उनकी कोई सुनवाई नही हुई। जिससे परेशान होकर मृतक के पिता छोटेलाल ने बीती देर रात फाँसी के फंदे पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वहीं मृतक के परिजनों की माने तो मृतक ने सुसाइड नही किया बल्कि साजिश के तहत उनका भी मर्डर किया गया है,क्योंकि जहॉ पर वह लटका मिला है वहां पर उसके पैर जमीन पर टिके हुए थे। मृतक के परिजनों ने मामले की निष्पक्ष जांच करने व आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।

Masoom Sharma Show
Masoom Sharma Show: हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के शो के दौरान 2 गुटों में भिड़ंत, 3 युवक घायल

इस मामले में सोहना सिटी थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।अब देखना यह है कि पुलिस जांच के दौरान मृतक की मौत की क्या वजह सामने आतीं हैं।

Back to top button