गुरुग्राम के MLA ने किया क्षेत्र वासियों के साथ छल,वादा किया था PGI लाने का,नाम भी बदलाव दिया?
सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :
गुरुग्राम में बन रहा 700-बेड का नया सरकारी अस्पताल अब श्री गुरु नानक देव जी के नाम पर समर्पित किया जाएगा। विधायक मुकेश शर्मा ने इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए समस्त गुरुग्रामवासियों की ओर से मुख्यमंत्री नायब सैनी का हृदय से आभार प्रकट किया है। यह महत्वपूर्ण कदम शहरवासियों के लिए न केवल स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार का प्रतीक बनेगा, बल्कि धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी एक आदर्श समर्पण है।
विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि इस अस्पताल का नामकरण गुरु नानक देव जी के आदर्शों और शिक्षाओं का सम्मान करता है। इससे स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के साथ-साथ समाज में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा मिलेगा। विधायक ने इस पहल के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय गुरुग्राम और हरियाणा के स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में प्रगति और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है।
वहीं क्षेत्र वीडियो में इस बात की चर्चाएं है कि विधायक ने उनके साथ छल किया है चुनाव में उन्होंने वादा किया था गुरुग्राम में पीजीआई लाने का लेकिन जीतने के बाद जनता की ना सोचकर मुख्यमंत्री की जी हजूरी में लग गए। इस बात की चर्चाएं गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र में हर तरफ की जा रही है।