गुरुग्राम को मानसून की पहली फुहार ने किया जलमग्न, निगम व पुलिस कर्मचारियों सड़कों पर ??
सत्य ख़बर, गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज :
गुरुग्राम में शुक्रवार सुबह से हो रही बारिश ने हर तरफ हाहाकार मचा दिया है, जल निकासी की समस्या को दूर करने के लिए जहां निगम अधिकारी सड़कों पर उतर आए हैं, वहीं पुलिस विभाग ने भी कमर कस ली है, पुलिस उपायुक्त यातायात विरेंद्र विज IPS ने सुबह से हो रही बारिश के कारण बनी जलभराव की परिस्थिति से निपटने के लिए यातायात में तैनात पुलिस अधिकारियों/कर्मचारीयो को अपनी ड्यूटी मुस्तैदी के साथ करने के लिए निर्देशित किया। जगह-जगह जल भराव के कारण वाहन चालको को अपनी यात्रा के समय किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए जल भराव में फसे वाहनों को निकालने के लिए चिन्हित स्थानों पर क्रेन तैनात कराई गई, ताकि किसी भी वाहन के खराब होने की स्तिथि मे उसको तुरंत रोड से साईड में सुरक्षित स्थान पर खड़ा करके आमजन की मदद की जा सके और वाहनों को सुगमता से चलाया जा सके। गुरुग्राम में शुक्रवार सुबह बरसात ने सीआरपीएफ चौंक , माता मंदिर रोड, सैक्टर 21/22 CUT, महावीर चौक, हनुमान चौक, ट्यूलिप गार्डन, खांडसा रोड, राजीव चौक अंडरपास, नरसिंहपुर, दौलताबाद फ्लाईओवर के पास, खुशाल चौक, वाटिका चौक, सैक्टर 46/47 रेड लाईट,पालम विहार, डीएलएफ, बख्तावर चौक सहित विभिन्न स्थानों पर जल भराव होने के कारण कई वाहन पानी में खराब हो गए।जिनको यातायात पुलिस गुरुग्राम ने बारिश में भीगते हुए खराब वाहनो को पानी से बाहर निकालकर रोड किनारे सुरक्षित स्थान पर खड़ा किया। इसके अलावा यातायात पुलिस गुरुग्राम ने बरसात के कारण रोड पर टूटकर गिरे पड़े पेड़ो, डालियों को आरी की मदद से काटकर रोड से हटाया जिससे वाहनों का संचालन सफलता/सुगमता से कराया जा सके।
वहीं पुलिस ने आमजन से अपील की है कि बरसात के दिनों में प्राइवेट साधनों के इस्तेमाल की बजाय पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ही इस्तेमाल करें। बरसात के इन दिनों में अधिक जरूरत होने पर ही अपने वाहन सहित घर से बाहर निकले, क्योंकि अधिक बरसात होने के कारण शहर में कई जगहों पर जल भराव हो जाता है और जिस कारण कुछ जगहों पर जाम की भी स्थिति उत्पन्न होने के कारण जाम में भी फंस सकते हैं।