वायरलहरियाणा

गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पटौदी क्षेत्र से करोडो रुपए का गांजा जब्त किया है।

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर पटौदी क्षेत्र के एक गांव से नशा कारोबारी के ठिकाने पर रेड कर करोड़ों का गांजा बरामद किया

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

पुलिस प्रवक्ता की जानकारी देते हुए बताया की बीते सोमवार को निरीक्षक संदीप कुमार, प्रभारी अपराध शाखा डीएलएफ फेज-4, की टीम को अपने विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से एक सूचना गांव नानू खुर्द, पटौदी (गुरुग्राम) में एक मकान में अवैध नशीला पदार्थ होने के संबंध में प्राप्त हुई। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम बताए गए स्थान पर पहुंची, जहां पर बताए गए मकान में ताला लगा हुआ था। जिस पर पुलिस टीम द्वारा मकान मालिक कट्टरराम सिंह से उसके घर गांव दौलताबाद कुनी, पटौदी में जाकर संपर्क किया गया, जिसने लिखित माध्यम से कहा कि पुलिस टीम मकान की खुद ही तलाशी ले ले। जिस पर पुलिस टीम द्वारा गांव के सरपंच, चौकीदार, ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने मकान का ताला तोड़कर चेक किया गया तथा वीडियोग्राफी की गई। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मकान से पॉलिथीन व बंडलों में *762 किलो 150 ग्राम* अवैध गांजा बरामद किया गया। जिसपर थाना पटौदी में अवैध गांजा मिलने पर एमडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया है
गाँजे की कीमत कई करोड़ो में

पुलिस टीम द्वारा बरामद किए गए गाँजे की अनुमानित कीमत करोड़ो रुपए में है। आमतौर पर गाँजा का नशा करने वाले लोगों को गाँजा तस्करों/बेचने वालों द्वारा पुड़िया बनाकर बेचा जाता है, जिनके अनुसार बरामद किए उपरोक्त गाँजे की कीमत कई करोड़ो में भी आंकी जा सकती है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा अवैध गाँजा की इतनी बड़ी खेप पड़कर गाँजा की तस्करी करने वालों पर कड़ा प्रहार किया है। यह गाँजा विभिन्न स्थानों पर सप्लाई होने से पहले ही गुरुग्राम पुलिस द्वारा इस गाँजे को बरामद करके गाँजा तस्करों के विरुद्ध एक बड़ी कार्यवाही की है।
पुलिस टीम द्वारा बरामद गाँजा के मालिक व इससे जुड़े अन्य लोगों की जानकारी एकत्रित करने में जुटी है। पुलिस टीम द्वारा की जा रही कार्यवाही में जो भी तथ्य समक्ष आएंगे उनके अनुसार अभियोग में आगामी कार्यवाही की जाएगी।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button