ताजा समाचार

गुरुग्राम पुलिस ने अवैध रूप से कैसिनो चलाकर जुआ खिलाने वाले 06 आरोपी दबौचे

 

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा सैक्टर-39 टीम को बीती रात्रि को अपने विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए पारस कोटियार सोसाइटी आईकॉनिक टावर फरीदाबाद रोड, गुरुग्राम से 06 व्यक्तियों को अवैध रूप से कैसिनो चलाकर जुआ खेलने/खिलाते हुए रंगेहाथ काबू किया है, जिनकी पहचान दिशांत जलान निवासी M3M गोल्फ एस्टेट सैक्टर-65, गुरुग्राम, जय बहाल निवासी विपुल BELMONT सैक्टर-53, गुरुग्राम, विशाल हिसारीया निवासी M3M गोल्फ एस्टेट सैक्टर-65 गुरुग्राम, विराज ओबेरॉय निवासी सेंट्रल पार्क-1 गोल्फ कोर्स रोड सैक्टर-42, गुरुग्राम, सयनदीप घोष निवासी G-ब्लॉक साउथ सिटी 2 सैक्टर-49, गुरुग्राम व पारस राम निवासी गांव गोकलगढ़, रेवाड़ी के रूप में हुई।
पुलिस टीम ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना DLF PH-1, गुरुग्राम में जुआ अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जा से 473 कॉइन व 52 ताश के पत्ते भी बरामद किए गए है।

Back to top button