क्राइम्‌हरियाणा

गुरुग्राम पुलिस ने अवैध शराब से भरे टैम्पो सहित 02 आरोपी पकड़े।

 

सत्य ख़बर, गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज :

Jind: भाभी की हत्या करने वाला देवर गिरफ्तार, इस वजह से दिया था वारदात को अंजाम
Haryana: घरेलू विवाद ने लिया खून का रूप, हुकुम चंद का कबूलनामा- ‘मैं गुस्से में था’

गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा सैक्टर-40 ने एक गुप्त सूचना के आधार पर गांव धनकोट से एक टेंपो में 158 पेटी अवैध रूप से लाई जा रही शराब को दो आरोपियों के साथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपराध शाखा सेक्टर 40 में बतौर अनुसंधान अधिकारी तैनात मुख्य सिपाही सत्यवान ने विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम के साथ मिलकर नजदीक नहर गांव धनकोट, गुरुग्राम से एक लोडिंग टैम्पो (छोटा हाथी) में सवार 02 व्यक्तियों को लोडिंग टैम्पो में भरी अवैध शराब सहित पकड़ा है।
पुलिस टीम द्वारा लोडिंग टैम्पो में अवैध शराब के साथ सवार काबू किए गए आरोपियों की पहचान मनोज कश्यप निवासी पंचावाली कॉलोनी गांव दौलताबाद जिला गुरुग्राम व रोहित कश्यप निवासी पंचावाली कॉलोनी गांव दौलताबाद, जिला गुरुग्राम के रूप में हुई।

Haryana: विनय नरवाल के पिता का बयान आया सामने, बोले- शांति की बात तभी जब पाकिस्तान बंद करे आतंक की फैक्ट्री
Haryana: विनय नरवाल के पिता का बयान आया सामने, बोले- शांति की बात तभी जब पाकिस्तान बंद करे आतंक की फैक्ट्री

पुलिस टीम पकड़ गए आरोपियों के कब्जा से 01 लोडिंग टैम्पो (छोटा हाथी) जिसमें रखी 150 पेटी अवैध देशी शराब, 08 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करने पर इसके खिलाफ थाना राजेन्द्रा पार्क, गुरुग्राम में एक्साईज एक्ट की सम्बन्धित धाराओं के तहत मामला दर्ज पुछताछ कर रही है।

Back to top button