हरियाणा

गुरुग्राम पुलिस ने GRAP-4 नियमों पर सख्त एक्शन में सभी दिल्ली बॉर्डरों पर लगाए नाके, निर्माणों पर मौन?

 

 

सत्य ख़बर, गुरुग्राम सतीश भारद्वाज:

Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!
Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!

गुरुग्राम पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा के निर्देशन में डीसीपी विरेंद्र विज की देखरेख में दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में वायु गुणवत्ता खराब होने के कारण GRAP-4 नियमों को और अधिक प्रभावी रूप से लागू करने के उद्देश्य से सभी दिल्ली प्रवेश सीमा क्षेत्र के बोर्डरों पर यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा नाके लगाए गए।

एसीपी यातायात विकास कुमार ने शनिवार को दिल्ली रजोकरी सरहौल बॉर्डर,आया नगर बॉर्डर, डूंडाहेड़ा बॉर्डर और (KMP) पचगांव चौक पर नाके लगवाए। इस दौरान यातायात पुलिस गुरुग्राम, यातायात पुलिस दिल्ली , TPT डिपार्टमेंट दिल्ली, MCD डिपार्टमेंट दिल्ली, DM दिल्ली के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। GRAP-4 नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा कार्रवाई निरंतर अमल में लाई जा रही है, जिसमें दिनांक 15.11.2024 से 29.11.2024 तक करीब 5400 वाहनों के चालान पहले ही किए जा चुके हैं।

वहीं GRAP-4 के अगले आदेशों तक लगाए गए उपरोक्त सभी नाके [24×7] कार्यरत रहेंगे। यातायात पुलिस गुरुग्राम आमजन से अपील करती है कि BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल वाहन मालिक/चालक अपने वाहनों को दिल्ली सीमा क्षेत्र की ओर ना लाकर अपना सहयोग दें।

Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?
Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?

वहीं सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि गुरुग्राम के अधिकांश निगम क्षेत्र में नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारियों तथा थाना पुलिस की मिली भगत से अवैध निर्माण जोरों पर चल रहे हैं। जिसपर कोई भी विभाग कुछ भी कार्रवाई करने से कतरा रहा है। वहीं लोगों में चर्चाएं हैं कि अधिकारी केवल ना मात्र की कार्रवाई कर मीडिया में सुर्खियां बटोरने में ही लगे रहते हैं। जबकि भ्रष्टाचार के चलते गैप 4 के नियमों का जमकर उल्लंघन हो रहा है।

Back to top button