वायरलहरियाणा

गुरुग्राम में आयुध डिपो क्षेत्र धर्म कॉलोनी में अवैध निर्माण पर चला पीला पंजा, ग्वाल पहाड़ी में भ्रष्टाचार के चलते मौन ?

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

आयुध डिपो के प्रतिबंधित दायरे में अवैध निर्माणों के खिलाफ नगर निगम गुरुग्राम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को धर्म कॉलोनी में 4 अवैध निर्माणों पर पीला पंजा चला।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

निगम प्रवक्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जोन-2 के संयुक्त आयुक्त डा. नरेश कुमार के निर्देश पर मंगलवार को सहायक अभियंता संजोग शर्मा व कनिष्ठ अभियंता हरिओम जेसीबी, पुलिस बल व एनफोर्समेंट टीम के साथ धर्म कॉलोनी में पहुंचे। यहां पर टीम ने 4 निर्माणाधीन भवनों को तोड़ने की कार्रवाई पूरी की। किसी भी प्रकार के विरोध की स्थिति से निपटने के लिए टीम के साथ पुलिस बल मौजूद रहा।

बता दें

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

कि पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट ने आयुध डिपो 900 मीटर क्षेत्र में अवैध निर्माण पर प्रतिबंध लगाया हुआ है, लेकिन फिर भी क्षेत्र के कुछ दबंग व राजनीतिक रसूखदार लोग अपने पैसे के दमखम पर आए दिन अवैध निर्माण कर रहे हैं। जिस पर निगम अधिकारी भी खानापूर्ति की कार्रवाई कर वाहवाही लूट रहे हैं,आज की कार्रवाई में भी मिलीभगत साफ नजर आ रही है। जबकि अन्य क्षेत्रों में भी जमकर अवैध निर्माण हो रहे हैं, जहां पर निगम अधिकारी भ्रष्टाचार के चलते कुंभकरणी नींद में सोए हुए है।

Back to top button