वायरलहरियाणा

गुरुग्राम में इफको मेट्रो के पास बिजली करंट लगने से इंजीनियर सहित 3 की मौत।

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

गुरुग्राम में बीत रात इंद्र देवता ने जमकर कहर बरसाया , जिससे लोगों को और हाथ के साथ-साथ आफत का भी सामना करना पड़ा। वहीं एक दिल्ली की तरह ही बिजली के करंट लगने से तीन लोगों की जान चली गई। यहां इफको चौक मेट्रो स्टेशन पार कर घर लौट रहे तीन युवकों की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। फुटपाथ के किनारे स्ट्रीट लाइट की खुली पड़ी बिजली की तार से ये हादसा हुआ। तार खुली होने के चलते बारिश के बाद सड़क के किनारे भरे पानी में करंट आ गया

लाइन टूटने के कारण हुआ हादसा

Retirement Age:
Retirement Age: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब इस उम्र में मिलेगी रिटायरमेंट

पुलिस का कहना है कि बीती रात तेज हवा व बारिश के चलते हाईटेंशन लाइन टूटने के कारण यह हादसा हुआ है। हालांकि मौके पर ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला।
वहीं मृतकों की पहचान दिवेश, जयपाल और वसी उज्जमा के तौर पर हुई है। परिजनों का आरोप है कि जिस तरह से सड़क के किनारे खुली तारे पड़ी हुई थी, इसमें बिजली निगम की बड़ी लापरवाही साफ दिखाई दे रही है। बारिश के बाद सड़क पर भर पानी से बचने के लिए तीनों ही व्यक्तियों ने फुटपाथ का सहारा लिया था। मेट्रो स्टेशन होने के चलते यहां से बड़ी तादाद में लोगों का आवागमन हमेशा लगा रहता है।

करंट इन खुले पड़े तारों की वजह से आया

लोगों का कहना है कि पानी में करंट इन खुले पड़े तारों की वजह से आया था। हालांकि पुलिस दावा कर रही है कि हाइटेंशन लाइन का तार टूटा था।
दूसरी तरफ प्रशासन इतने बड़े हादसे के बाद भी मामले पर पर्दा डालने में ही लगा हुआ है। मृतक के परिजनों ने बिजली निगम से लेकर पुलिस व प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए मुआवजा व कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। मौके का निरीक्षण करने से साफ पता चलता है कि वहां पर कुछ खुले तार हैं और संभवत उनमें करंट होने के चलते यह हादसा हुआ है
मृतक की पहचान जयपाल निवासी नांगल चौधरी जिला महेंद्रगढ़ के रूप में हुई है। वह कोरियन कंपनी में ड्राइवर है। वहीं दूसरे मृतक का नाम दिवेश है,वह यूपी के उन्नाव का रहने वाला है। तीसरे मृतक का नाम वसी उज्जमा है और वह यूपी के सुल्तानपुर का रहने वाला है। वह मल्होत्रा केबल कंपनी मानेसर आईएमटी में क्वालिटी इंजीनियर के तौर पर काम करता था।

UPI यूजर हो जाएं सावधान, ऐसे हो रहा है नया फ्रॉड
UPI Alert: UPI यूजर हो जाएं सावधान, ऐसे हो रहा है नया फ्रॉड, जानें जल्दी

Back to top button