राष्‍ट्रीय

गुरुग्राम में तेज रफ्तार कार ने महिला सफाई कर्मचारी को कुचला गुस्साएं कर्मियों ने हाईवे किया जाम

सत्य ख़बर, गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज:

हरियाणा के गुरुग्राम में गुरुवार को वाटिका चौक के पास सुबह तेज रफ्तार कार ने महिला सफाई कर्मचारी को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान नगर निगम की सफाई कर्मचारी सरोज के रूप में हुई है।

Operation Sindoor पर विपक्ष ने सरकार से मांगा जवाब! राहुल-खरगे का पत्र बना सियासी हलचल की वजह!
Operation Sindoor पर विपक्ष ने सरकार से मांगा जवाब! राहुल-खरगे का पत्र बना सियासी हलचल की वजह!

घटना के बाद कार चालक गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में ले लिया। हादसे की सूचना मृतका के परिवार को दी गई है। पुलिस ने आसपास के इलाके में नाकाबंदी कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
जैसे ही सफाई कर्मचारियों को इस हादसे की सूचना मिली तो उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। उन्होंने हाथ में झाड़ू उठाकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। जिससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया। इसके बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्हें समझाने की कोशिश की। कड़ी मशक्कत के बाद कर्मचारी सड़क से हटे।

कर्मचारियों ने निगम अधिकारियों से मांग करी कि उनसे हाईवे पर सफाई करवाई जा रही है। हमारी यहां से ट्रांसफर की जाए।

Operation Sindoor की गूंज सीजफायर के बाद भी जारी! वायुसेना का सख्त संदेश पाकिस्तान की नींद उड़ाने को काफी!
Operation Sindoor की गूंज सीजफायर के बाद भी जारी! वायुसेना का सख्त संदेश पाकिस्तान की नींद उड़ाने को काफी!

Back to top button