ताजा समाचार

गुरुग्राम में देर से पहुंचने पर UPSC परीक्षा में नहीं बैठ सकती छात्रा मां बेहोश।

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

गुरुग्राम में रविवार को आयोजित युपीएससी परीक्षा केंद्र के बाहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जो 16 जून यानी रविवार की है। इसमें एक महिला स्कूल के बाहर बेसुध हालत में पड़ी हुई नजर आ रही है। वहीं छात्रा का पिता भी गेट को पीट रहा है। वहीं परीक्षा देने आई पास बैठी बेटी दोनों को सांत्वना देने में लगी है।

Punjab News: पाकिस्तान से लगते पंजाब के छह जिलों में आज स्कूल बंद! सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला
Punjab News: पाकिस्तान से लगते पंजाब के छह जिलों में आज स्कूल बंद! सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला

गुरुग्राम के सोहना रोड पर स्थित एसडी आदर्श पब्लिक स्कूल में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा आयोजित की जा रही थी, जिसमें परीक्षा देने आई एक छात्रा थोड़ी देर से पहुंची थी, लेकिन उसे अंदर नहीं जाने दिया गया। इसके बाद उसके माता पिता को बड़ा धक्का लगा।
रविवार को देश में काफी जगहों पर युपीएससी का एग्जाम सेंटर था। एक छात्रा सुबह 9 बजे स्कूल के गेट के बाहर पहुंच गई थी और साढ़े 9 बजे एग्जाम होना था। उसको परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं जाने दिया गया। हालाकि UPSC का नियम है कि परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले गेट बंद करना पड़ता है।
जब छात्रा को परीक्षा केंद्र के अंदर घुसने नहीं दिया तो उसके माता-पिता का सब्र का बांध टूट गया और वे स्कूल के बाहर बैठक कर रोने लगे। वे चीखते रहे, चिलाते रहे कि उनकी बेटी को एग्जाम में बैठने दिया जाए, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं था।

इस दौरान छात्रा की माता स्कूल के गेट के बाहर बेहोश हो गई। ये देख सेंटर के बाहर भीड़ इकट्ठी हो गई। सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा व उसके माता पिता को समझा कर वापस भेज दिया।
वीडियो में छात्रा अपने पिता से कहती नजर आ रही है कि पापा पानी पियो, मैं अगले साल परीक्षा दे दूंगी और ये एग्जाम ऐसा नहीं है कि मैं पास न हो पाऊं। फिर छात्रा के पिता कहते हैं कि एक साल गया बाबू हमारा। फिर छात्रा कहती है कि कोई बात नहीं, मेरी उम्र नहीं निकली जा रही।

Punjab News: पंजाब सरकार का BBMB पर बड़ा आरोप! पानी के वितरण में नियमों का उल्लंघन
Punjab News: पंजाब सरकार का BBMB पर बड़ा आरोप! पानी के वितरण में नियमों का उल्लंघन

आक्रोश में पिता बोला- सुन लो, श्राप लगेगा माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल था, लेकिन सुनने वाला कोई नहीं था। इसके बाद छात्रा के पिता स्कूल के गेट पर खड़े हो कर रोते हुए स्कूल वालों को कहते हैं की सुन लो, श्राप लगेगा ।
बेटी ने होंसला दिखाते हुए परिजनों को समझाया। उसके बाद बाप और बेटी दोनों बेहोश मां को उठाते हैं और चलने के लिए कहते हैं, लेकिन मां रोते हुए कहती है कि मैं नही जाऊंगी।

Back to top button