गुरुग्राम में पद यात्रा को लेकर कांग्रेस की हुई बैठक, पलवल से हिसार तक होगी पद यात्रा
सत्यखबर गुरुग्राम (गौतम वशिष्ठ) – साइबर सिटी गुरुग्राम में कांग्रेस कार्यालय में यूथ कांग्रेस की बैठक हुई इस बैठक में मध्य प्रदेश के यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर मितेन्दर दर्शन सिंह यादव शिरकत करने पहुंचे जहां पर युवाओं से पार्टी को आगे बढ़ाने और पार्टी की नीतियों को जन-जन पहुंचाने पर चर्चा की गई मितेंद्र यादव ने युवाओं में जोश भरते हुए युवाओं को एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी की प्रचार और प्रसार को जोर शोर करने के लिए कहा और बैठक खतम होने के बाद युथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने मुख्य मंत्री मनोहर लाल खटटर का पुतला फुक कर अपना बीजेपी मुर्दाबाद ने नारे लगाये।
वही इस बैठक का मकसद था की हरियाणा के पलवल से हिसार तक 15 दिन तक युवा को जोड़ने के लिए और युवाओं की हक़ हक्कू की आवाज उठाने के लिए यात्रा निकाली जाएगी यह पदयात्रा करीब 15 दिन तक चलेगी इस पदयात्रा में कई कांग्रेस के बड़े नेता शामिल हो सकते हैं हाल ही में विधानसभा चुनाव भी नजदीक है ऐसे में कांग्रेस पार्टी युवाओं को जोड़ने का काम कर रही है और साथ ही साथ हर जाति धर्म के लोगों को पार्टी के साथ ज्यादा से ज्यादा जोड़ने का प्रयास कांग्रेस कर रही है ऐसे में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर मितेंद्र दर्शन सिंह यादव का कहना है कि बीजेपी धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटने का काम कर रही है लेकिन कांग्रेस वही सभी धर्म और जाति के लोगों को साथ लेकर चलेगी।
कोंग्रस आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस अब युवाओं के सारे अपनी खोई हुई जमीन को दोबारा हासिल करना चाहती है लोकसभा चुनाव में जिस तरह से कांग्रेस की करारी हार हुई उसी हार को अब विधानसभा चुनाव में जीत में बदलने में जुटी हुई है हालांकि लोकसभा चुनाव में हरारी हार के बाद पार्टी में फेरे बदल चला रहा है और लगातार मंथन भी चल रहा है ऐसे में देखना होगा कि कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में किस तरह का प्रदर्शन कर पाती हैऔर बीजेपी जीत के बाद से ही काफी उत्साहित नजर आ रही है।