गुरुग्राम में शादीशुदा ब्यूटीशियन को स्कूटी पर द्वारका एक्सप्रेसवे पर युवकों ने मारी गोली
सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :
गुरुग्राम में बीती रात्रि को स्कूटी पर जा रही एक ब्यूटी पार्लर संचालिका को बाइक सवार युवकों ने गोली मार दी। जिससे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। घायल युवती को वहां से जा रहे एक कैब टैक्सी ड्राइवर ने लोगों के सहयोग से अस्पताल में पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही थाना राजेंद्र पार्क पुलिस मौके पर पहुंच गई।
मिली जानकारी के अनुसार
स्कूटी पर जा रही ब्यूटीशियन जिसको गोली लगी उसकी पहचान पल्लवी शर्मा के रूप में हुई है। जिसकी शादी 13 साल पहले चंडीगढ़ में हुई थी, लेकिन अभी वह बच्चों के साथ गुरुग्राम के सेक्टर-99 में ऋद्धि-सिद्धि अपार्टमेंट में रह रही थी। तथा यहां पर वह ब्यूटी पार्लर चलाती है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया
कि बीत रात (7 जून) करीब सवा 9 बजे पल्लवी अपनी स्कूटी पर सवार होकर द्वारका एक्सप्रेसवे के रास्ते किसी काम से जा रही थी। जब वह सेक्टर-102 के पास बने पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो बाइक सवार 2 युवकों ने उस पर फायरिंग कर दी । युवकों ने हेलमेट पहना हुआ था। गोली महिला को पीछे की तरफ से मारी गई, जो उसकी कमर पर लगते हुए पेट के रास्ते बाहर निकल गई। घटना के समय पास ही मौजूद कैब ड्राइवर ने घायल महिला को पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। घायल महिला के पिता राज कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस से जब उन्हें सूचना मिली तो वह तुरंत ही गुरुग्राम अस्पताल पहुंच गए।
गुरुग्राम पुलिस थाना राजेंद्र पार्क के एडिशनल एसएचओ ने बताया कि मामले की जांच चल रही है अभी इस मामले में हम कुछ नहीं बता सकते। फिलहाल वारदात के कारणों का कुछ पता नहीं लग पाया है। वहीं पुलिस आसपास एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। जिससे वारदात को अंजाम देने वाले युवकों तक पहुंचा जा सके। जिससे असली मामले का खुलासा हो सके।