हरियाणा

गुरुग्राम में शिव सेना ने किया शहीदों का श्राद्ध

सत्यखबर गुरुग्राम (गौतम वशिष्ठ) – कहते है देश पर जान न्योछावर करने वाला शहीद कभी मरता नही है बल्की हमेशा अपनी अमिट छाप की वजह से ज़िंदा रहता है। लेकिन गुरुग्राम में शिव सेना द्वारा शहीदों का श्राद्ध निकालकर इस कहावत को गलत सिद्ध कर दिया गया और पितृ पक्ष में शहीदों का श्राद्ध करने के पीछे शिव सेना के सदस्यों का तर्क था कि अब देशवासियों ने ही नही बल्की देश की सरकारों ने भी इन शहीदों को भुला दिया है और शहीद परिवारों की तरफ कोई ध्यान नही दिया जा रहा।

Panipat में जुटेंगे श्रद्धालु, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के स्वागत की तैयारियां तेज
Panipat में जुटेंगे श्रद्धालु, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के स्वागत की तैयारियां तेज

यहा तक कि पहले शहीदों के नाम पर स्मारको से लेकर सडको तक का नामकरण किया जाता था लेकिन अब नेताओं के नाम पर किया जाने लगा है। शिव सैनिको का मानना है कि देश के प्रति जान न्योछावर करने वाले शहीदों के परिवार आज रोजी-रोटी के लिए संघर्ष कर रहे है। शिव सेना के सदस्यों द्वारा निकाले गए इस श्राद्ध में कुछ शहीद परिवार व उनके बच्चे भी शामिल हुए जिनको आर्थिक सहायता प्रदान भी की गई।

Gurugram News: गुरुग्राम में हैरान कर देने वाली हत्या, शराबी पिता की क्रूरता सामने आई!
Gurugram News: गुरुग्राम में हैरान कर देने वाली हत्या, शराबी पिता की क्रूरता सामने आई!

Back to top button