क्राइम्‌हरियाणा

गुरुग्राम में श्रमिक की कम्पनी बस टक्कर से मौत, गुस्साए सहकर्मियों ने मचाया बवाल।

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम में शनिवार सुबह करीब आठ बजे एक दर्दनाक बस हादसा घट गया। जिससे एक कर्मचारी की बस के नीचे आने से मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए कर्मचारियों ने कम्पनी की करीब आठ बसों को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं गुस्साए कर्मचारियों ने पुलिस की पीसीआर पर भी पथराव किया। पीड़ित परिजन मालिक की गिरफ्तारी की मांग पर कर रहे थे । प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह सेक्टर-35 स्थित एक कंपनी के बाहर सुबह करीब 8:30 बजे एक श्रमिक की बस के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में मारे गए कर्मचारी की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला आगरा निवासी मोनू के रूप में हुई है। मोनू रोजाना की तरह शनिवार को भी घर से ड्यूटी पर गया था। तब वह बस ते उतरा तो दुसरी बस ने उसे पिछे से टक्कर मारी दी जिससे वह बस के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए कर्मचारियों ने कंपनी के बाहर खड़ी आठ बसों में तोड़फोड़ कर दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया गया। कंपनी के कर्मचारी आरोपी की गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। कर्मचारियों ने मृतक के शव को भी कंपनी में ही रखा हुआ है। मामला उग होता देख पुलिस के उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई। इसके बाद डीसीपी साइबर क्राइम सिद्धांत जैन और एसीपी विपिन अहलावत मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर पहुंचकर कर्मचारियों को शांत कर मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Back to top button