वायरलहरियाणा

गुरुग्राम में ससुर ने पुत्रवधु की चरित्र पर शक में बेरहमी से ली जान।

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

गुरुग्राम गुरुग्राम के सेक्टर 7 क्षेत्र में एक बेहरम ससुर ने चरित्र पर शक के चलते पुत्रवधु को मौत के घाट उतार दिया। इसमें महिला के पति ने भी पिता का साथ दिया। ससुर ने पहले तो बहू की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर सांसें बन्द कर दी। इस घटना के बाद स्वयं ही पुलिस को फोन किया और कहा कि मैंने अपनी बहू मार दी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची पति और ससुर को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार

Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!
Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!

मंगलवार सुबह करीब 11 बजे गुरुग्राम के पॉश सेक्टर 7 की बताई गई है, जहां पर रहने वाली अमिता की शादी मुकुल के साथ वर्ष 2017 में हुई थी। उनके 2 बच्चे हैं। अभी तक महिला सोनीपत की रहने वाली थी। पुलिस के मुताबिक सुबह दोनों बच्चे स्कूल जाने के बाद ससुर देविंदर और पति मुकुल ने अमिता के हाथ-पैर बांध उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

बेरहमी से पिटाई

घटना के समय ससुर बार-बार कह रहा था कि तूने हमारी इज्जत मिट्टी में मिला दी। वहीं अमिता कह रही थी कि पापा जी मुझे छोड़ दो। मैंने ऐसा कुछ नहीं किया जिससे परिवार की इज्जत के साथ खिलवाड़ किया हो, लेकिन इसके बाद भी ससुर उसे पीटता रहा।
पुलिस के मुताबिक बेरहमी से पिटाई करने से अमिता जमीन पर गिर पड़ी। इसके बाद ससुर ने अमिता के मुंह पॉलीथिन बैग से बंद कर दिया। जिससे अमिता की तड़प तड़प कर मौत हो गई। इसके बाद ससुर ने कंट्रोल रूम में फोन कर घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आज करीब साढ़े 12 बजे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मृतका के पति और ससुर से पूछताछ की जा रही है। मृतका के मायके वालों को सूचना दे दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!
Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!

Back to top button