क्राइम्‌वायरलहरियाणा

गुरुग्राम में BSC के छात्र ने दोस्त को वीडियो कॉल कर फिल्म बनाईं फिर पंखे पर लटक दी जान।

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

गुरुग्राम के सोहना क्षेत्र में एक बीएससी छात्र ने दोस्तों के पैसे के दबाव से परेशान होकर जीवन लीला समाप्त कर ली,छात्र ने पहले अपने दोस्त से वीडियो कॉल की। पंखे पर लगा फंदा भी दिखाते हुए रौता रहा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। छात्र का एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें उसने 4 लोगों पर पैसों के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है।

हरियाणा-पंजाब पानी विवाद: सर्वदलीय बैठक शुरू, हरियाणा सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में
हरियाणा-पंजाब पानी विवाद: सर्वदलीय बैठक शुरू, हरियाणा सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक विजेंद्र मेवात के गंडूरी गांव का रहने था। वह सोहना के समीप जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी में बीएससी माइक्रोबायोलॉजी का छात्र था। विजेंद्र सिंह काफी समय से सोहना में दमदमा रोड पर स्थित सक्षम PG में किराए पर रहता था।
शुक्रवार रात उसने अपने दोस्त के पास फोन किया। और कहा कि उसे 4 लोग गंडूरी निवासी टिंकू, धर्मा, योगेश खटाना व नगीना निवासी सोनू उस पर पैसे के लिए काफी दबाव बना रहे है। उससे अब यह सहन नहीं हो रहा है, इसलिए वह आत्महत्या कर रहा है। उसने दोस्त को कमरे में पंखे पर लगाया फंदा भी दिखाया। बातचीत के दौरान वह रोता रहा। अब उससे सहन नहीं होता। चारों लोग उसे पर लगातार पैसे का दबाव बना रहे है। इसके बाद उसने अपने कमरे में फांसी लगा कर जान दे दी। छात्र के पिता ने इन चारों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।
पुलिस का कहना है कि मृतक विजेंद्र के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसको आधार मानकर पुलिस छानबीन कर रही है।

फरीदाबाद में दौड़ेंगी 200 नई इलेक्ट्रिक बसें: गांव से शहर तक आसान सफर, गर्मी में राहत की उम्मीद
फरीदाबाद में दौड़ेंगी 200 नई इलेक्ट्रिक बसें: गांव से शहर तक आसान सफर, गर्मी में राहत की उम्मीद

Back to top button