सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:
राजस्थान राज्य के भिवाड़ी में हुई लूट और हत्या की वारदात ने समस्त स्वर्णकारों में भय उत्पन्न कर दिया है, घटना से सहमे सर्राफा व्यापारियों ने कल गुरुग्राम ज्वेलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष अमित जिंदल के नेतृत्व में 50 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने गुरुग्राम पुलिस एसीपी सुरेन्द्र सिंह से मुलाकात कर उन्हें अपनी सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने सहित सभी चिंताओं से अवगत कराया तथा पुलिस गस्त बढ़ाने, बैरिकेडिंग व सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त करा पैनिक बटन सहित अन्य सुरक्षा विकल्पों पर विचार किए जाने एवं तुरंत अमल करने हेतु निवेदन किया !
एशोसिएशन के अध्यक्ष अमित जिंदल ने बताया कि आपराधिक घटनाओं में निरंतर इजाफा होने पर उनके लिए व्यापारिक प्रतिष्ठान चलाना बेहद चुनोतीपूर्ण हो गया है, सर्राफा कारोबार करने वालों को सदैव अपने जानमाल के नुकसान का भय लगा रहता है, तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना उनकी दिनचर्या का हिस्सा बन गई हैं फिर भी समाज व सरकार को अपना योगदान करने उपरांत भी अपने को सुरक्षित महसूस नहीं समझ पाते हैं, अपनी इन्हीं सब चिंताओं को लेकर गुरुग्राम ज्वेलर्स एसोसिएशन व 50 से अधिक करोबारियों ने गुरुग्राम एसीपी को बाजार की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए अनुरोध किया । जिसके संदर्भ में पुलिस अधिकारी द्वारा ठोस आश्वासन दिया गया और मिलकर सभी समस्याओं से निपटने की रणनीति तैयार करने पर बल देने को कहा है ।
यहाँ व्यापारियों के हितैषी समाज सेवी माईकल सैनी ने पुलिस प्रशासन व हरियाणा सरकार का ध्यानाकर्षण कराते हुए कहा केवल आश्वशनों से काम नहीं चलेगा बल्क ठोस नीति बना उनपर अमल करने से स्थायी समाधान निकलेगा, अक्सर देखा गया है कि वरिष्ठ अधिकारी संबंधित थाना क्षेत्र प्रभारी से मुलाकात कर हल निकालने का सरकारी सुझाव देकर टरका देते हैं और व्यापारी उनसे जबतल्क जान-पहचान बनाते हैं, तबतल्क उनका तबादला हो जाता हैं, बात जहां से शुरू होती हैं वहीं पर खत्म भी हो जाती हैं। इसलिए भी अबकि बार व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता से लेने की जरूरत है, उनकी चिंताओं को अन्यथा लेना किसी अज्ञात वारदात को न्योता देने जैसा होगा !
बता दें कि यही वर्ग सर्वाधिक कर देकर राजकोष में इजाफा करता है जिससे प्रदेश सरकारें जनमानस की बेहतरी के लिए योजनाओं का निर्माण करती है परंतु बदले में इन व्यापारियों को क्या मिलता है, सिवाय पडताड़नाएँ, जुर्माने और छापों के अलावा सरकार की तरफ से कुछ नहीं मिलता है।
इसके बारे में माईकल सैनी ने व्यापारियों तरफदारी करते हुए कहा है कि उनकी सुरक्षा अति महत्वपूर्ण विषय है सुरक्षा की दृष्टि से गुरुग्राम सदर बाजार चहूंओर से खुला होने तथा बैरिकेडिंग व सुरक्षाकर्मी कम होने की वजह से यहाँ कारोबार करना बेहद चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है यदि ऐसा ही भय का माहौल बना रहेगा तो कैसे कोई व्यापारी, दुकानदार, स्वर्णकार चिंतामुक्त हो अपना व्यवसाय कर पाएगा ?