वायरलहरियाणा

गुरुग्राम सांसद बंधवाड़ी जाकर भी भ्रष्टाचार पर नहीं बोल रहे, सरकार को घेरने वाली बात महज छलावा ? सैनी (आप

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

गुरुग्राम के सांसद इन दिनों कचरे को लेकर अति सक्रिय एवं गंभीर नजर आ रहे हैं, कभी इकोग्रीन कंपनी पर तो कभी बंधवाड़ी लैंडफिल का दौरा कर अपनी ही सरकार को अल्टीमेटम भी दे रहे हैं, स्थानीय सांसद होने के नाते, खैर उनका क्रोध-विरोध उचित हो सकता है उनके संसदीय क्षेत्र गुरुग्राम को कचराग्राम बनाए जाने को लेकर मगर यहाँ सवाल यह उठता है कि जब तमाम अधिकारी इन्हीं के कृपांक पात्र हैं तो दोष किसे और क्यों दे रहे हैं जबकि जवाबदेह तो बड़े राव भी ठहरे अथवा विधानसभा चुनावों उपरांत का अल्टीमेटम देना भी एक छलावा है ?
पार्टी नेता कहते हैं कि कचराघर बन गए शहर गुरुग्राम का प्रत्येक निवासी कूड़ा व उसकी दुर्गंध को अपना मुकद्दर तथा प्रदूषण जनित रोगों द्वारा प्राप्त मृत्यु को ही नियति समझ चुका हो, कचरा जिस शहर की पहचान बन चुका हो भला उस शहर के नेता,सांसद, जनप्रतिनिधी भलां कैसे अछूते रह सकते हैं संभवतः भाव संक्रमित होने के कारण ही कचरे पर राजनीतिक रोटियां सेंकने का दोष पैदा हुआ होगा अन्यथा नगर पालिका म्युनिसिपालिटी से लेकर नगर निगम तक का निर्माण किससे प्रभावित रहा है क्या जानती नहीं है जनता ?

Haryana Transfers: हरियाणा में बड़े स्तर पर मेडिकल ऑफिसर्स की नियुक्तियां, देखें पूरी लिस्ट

बता दें

माईकल सैनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि गुरुग्राम सांसद बंधवाड़ी लैंडफिल (कूड़े के पहाड़) पहुंचे ही थे तो वहां स्थित धर्मकांटा उसकी पर्चियां देख आते जिनकी बदौलत नगर निगम का रेवेन्यू चोरी करने में ठेकेदारो व भ्रष्ट अधिकारियों को मदद मिली कम स कम सांसद साहब आपकी आंख के नीचे हो रहे भ्रष्टाचार की जांच बाबत तो कुछ बोलते मगर आप तो भ्रष्टाचार का भ तक नहीं बोल पाए क्या वजह रही बताइए जनता सुनना चाहती है ।

हरियाणा के सोनीपत में सैनी प्रदूषित पानी पर दिखाई सख्ती
Haryana Water: हरियाणा के सोनीपत में सैनी प्रदूषित पानी पर दिखाई सख्ती, ‘मामला दोबारा मिला तो होगी कार्रवाई’

Back to top button