वायरलहरियाणा

गुरुग्राम साइबर क्राइम पुलिस ने इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने वाले वाले 02 आरोपी को दबोचा।

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

गुरुग्राम पुलिस की साइबर टीम ने एसीपी प्रियांशु दीवान के निर्देशानुसार कार्य करते हुए निरीक्षक नवीन कुमार, प्रबंधक थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरूग्राम की पुलिस टीम ने मुख्यमंत्री उड़न दस्ता की टीम की सहायता से शनिवार को प्लॉट न 1298 सैक्टर-46, गुरुग्राम में बने होटल इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने वाले चाइनीज ठगों को यूएस डॉलर भारतीय करेंसी में बदलकर उपलब्ध कराने वाले तथा चाइनीज ठगों को बैंक खाते उपलब्ध कराने वाले 02 आरोपियों को काबू किया है।

Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत
Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत

पकडे गए आरोपियों की पहचान

अनिल साहू उर्फ अनिल निवासी एरिस्टो एनक्लेव बेडला जिला उदयपुर (राजस्थान) व प्रदीप सिंह निवासी गांव टांकड़ी जिला रेवाड़ी हाल निवासी कसरगढ़ जिला जयपुर राजस्थान के रुप मे हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्यवाही करते हुए थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में धारा 318(4), 3(5) BNS के तहत नियमानुसार अभियोग अंकित करके आरोपियों को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि दोनों आरोपी मिलकर भारत व विदेश के लोगों के साथ अलग-अलग कंपनियों के नाम पर ऑनलाइन इनवेस्टमेंट करवाने के नाम पर ठगी का रैकेट चलाने वाले चाइनीज लोगों से ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर उनसे USDT अपने पास ट्रांसफर करवाकर उस USDT को भारतीय रुपयों में Convert करवाकर उस राशि को अपना कमीशन रख कर ठगी करने वाले लोगों को देते हैं। जिसके लिए ये अलग-अलग लोगों से बैंक खाते कमीशन पर लेकर इनके एक अन्य साथी के माध्यम से बैंक खाता की किट (चैक बुक, एटीएम, नेटबैंकिंग पासवर्ड आदि) आगे चाइनीज ठगों को भिजवाते हैं। इन बैंक खातों को आगे ठगों तक भिजवाने के लिए इनके अन्य साथी ने इनको एक चाइनीज टेलिग्राम ग्रुप में जोड़ा हुआ है जिस ग्रुप में ये इन बैंक खातों की पूरी डिटेल (नेटबैंकिंग आईडी,पासवर्ड,रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर) भेजते हैं। इस काम के बदले में ये लोग अच्छा पैसा कमीशन के तौर पर लेते हैं, वही आरोपियों से 05 मोबाईल फोन,07 सिम कार्ड,16 चेक बुक व 10 एटीएम कार्ड भी कब्जा से बरामद किए गए है। मामले में आगामी कार्रवाई चल रही है।

Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!
Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!

Back to top button